Get App

Delhi BMW Accident : अस्पताल में नवजोत के शव को पत्नी ने ऐसे दी अंतिम विदाई...रो पड़ा पूरा परिवार

Delhi BMW Accident : बेटे के अंतिम संस्कार से पहले उनकी मां गुरपाल कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं बेहद दुखी हूं… मेरा बच्चा, मेरा प्यारा बच्चा मुझे छोड़कर चला गया। उसके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। मेरी बहू भी गंभीर रूप से घायल है और अभी अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:43 PM
Delhi BMW Accident : अस्पताल में नवजोत के शव को पत्नी ने ऐसे दी अंतिम विदाई...रो पड़ा पूरा परिवार
दिल्ली के धौला कुआं के पास दो दिन पहले हुए एक सड़क हादसे ने पूरे राजधानी को झकझोक कर रख दिया है।

Delhi BMW Accident : दिल्ली के धौला कुआं के पास दो दिन पहले हुए एक सड़क हादसे ने पूरे राजधानी को झकझोक कर रख दिया है। इस हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। इस हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामले के विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। वहीं आज डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी के आंसू ला दिया।

पत्नी ने दी पति को अंतिम विदाई

बता दें कु दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में मंगलवार दोपहर गमगीन माहौल था। वहां दो स्ट्रेचर साथ रखे गए थेएक पर नवजोत सिंह का शव था, जबकि दूसरे पर उनकी पत्नी संदीप कौर थी। घायल संदीप कौर, अंतिम संस्कार से पहले अपने पति के चेहरे को आखिरी बार छूने आगे बढ़ीं। आसपास खड़े परिवार के लोग आंसू रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे इस कड़वी हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि एक ही पल में उनका बेटा, पति और पिता उनसे छिन गया। संदीप कौर ने रोते हुए अपने पति को आंतिम विदाई थी।

वहीं बेटे के अंतिम संस्कार से पहले उनकी मागुरपाल कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं बेहद दुखी हू… मेरा बच्चा, मेरा प्यारा बच्चा मुझे छोड़कर चला गया। उसके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। मेरी बहू भी गंभीर रूप से घायल है और अभी अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है।”

बिखर गया है पूरा परिवार

वहीं इस हादसे को लेकर नवजोत सिंह के बेटे नवनूर ने बताया कि, रविवार सुबह वे बंगला साहिब गुरुद्वारा गए थे और दोपहर का खाना कर्नाटक भवन में किया। इसके बाद घर लौटते समय तेज रफ़्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। नवनूर का कहना है कि आरोपी उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बजाय 19-22 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गए, जिसकी वजह से उनके पिता की जान नहीं बच सकी। उनकी माभी गंभीर रूप से घायल हैं, डॉक्टरों के मुताबिक उनकी जांघ की हड्डी टूट गई है और हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में चोटें आई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें