Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बेहदहैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां किडनी से जुड़ी समस्याओं के कारण 4 से 26 सितंबर के बीच छह बच्चों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने आनन-फानन में कुछ ऐसी दवाइयों और कफ सिरप को प्रतिबंधित कर दिया है, जो मृत बच्चों के घरों से मिली थीं। इस रहस्यमय बीमारी की वजह से हुई मौतों के बाद केंद्र और राज्य सरकार की टीमें मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई हैं।