Get App

Stocks to Watch: 3 अक्टूबर को Hyundai, Sammaan Capital, Eternal, RBL Bank समेत इन शेयरों में रहेगी बड़ी हलचल

Stocks to Watch: हरियाणा के पानीपत में अचल संपत्तियों की खरीद के लिए ई-नीलामी में KRBL को सफल बिडर घोषित किया गया है। Nuvama Wealth Management को नुवामा म्यूचुअल फंड को शुरू करने और इसके स्पॉन्सर के तौर पर काम करने के लिए सेबी से मंज़ूरी मिल गई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:35 AM
Stocks to Watch: 3 अक्टूबर को Hyundai, Sammaan Capital, Eternal, RBL Bank समेत इन शेयरों में रहेगी बड़ी हलचल
शुक्रवार को कई शेयरों में बड़ा उतारचढ़ाव देखने को मिल सकता है।

1 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार में 8 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई थी और यह हरे निशान में लौट आया था। अब देखना यह है कि 3 अक्टूबर को भी बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं। रेपो रेट को स्थिर रखे जाने और ग्रोथ एस्टिमेट को बढ़ाने के रिजर्व बैंक के कदम से बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,836.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते इन कंपनियों के शेयर आज शुक्रवार को फोकस में रहने वाले हैं...

Sammaan Capital: अबू धाबी स्थित एवेनिर इनवेस्टमेंट आरएससी ने 63.66 करोड़ शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 8,850 करोड़ रुपये में सम्मान कैपिटल में 43.46% हिस्सेदारी हासिल की है। यह सम्मान कैपिटल की नई प्रमोटर बन गई है। एवेनिर इनवेस्टमेंट आरएससी की पेरेंट, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी एक ओपन ऑफर भी लाने वाली है।

TBO Tek: कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी टीबीओ एलएलसी ने अमेरिका स्थित क्लासिक वेकेशंस में 12.5 करोड़ डॉलर में 100% मालिकाना हक की खरीद पूरी कर ली है।

Tata Power Company: सहायक कंपनी, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 80 मेगावाट की एक कॉन्ट्रैक्टेड क्षमता वाले फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट लिए टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एक पावर परचेज एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट का पूंजीगत खर्च 1,200 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें