1 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार में 8 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई थी और यह हरे निशान में लौट आया था। अब देखना यह है कि 3 अक्टूबर को भी बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं। रेपो रेट को स्थिर रखे जाने और ग्रोथ एस्टिमेट को बढ़ाने के रिजर्व बैंक के कदम से बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,836.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते इन कंपनियों के शेयर आज शुक्रवार को फोकस में रहने वाले हैं...