Market Trade setup : 6 नवंबर को निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के 6 नवंबर को और कमज़ोर होने के कारण बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे के ब्रेकडाउन को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 25,450 तक और गिर सकता है। इस स्तर से भी नीचे की गिरावट निफ्टी के लिए 25,350-25,300 तक की गिरावट का रास्ता खोल सकती है,जो हालिया तेज़ी के 50 प्रतिशत फ़िबोनाची रिट्रेसमेंट और 50-डे ईएमए के साथ मेल खाता है। हालांकि, ऊपरी स्तर पर, 25,700-25,800 के जोन में रेजिस्टेंस है।
