Get App

Market today : 25450 तक गिर सकता है निफ्टी, ऊपर की और 25700-25800 के जोन में रेजिस्टेंस

Nifty Trade setup : बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 25,450 तक और गिर सकता है। इस स्तर से भी नीचे की गिरावट निफ्टी के लिए 25,350-25,300 तक की गिरावट का रास्ता खोल सकती है। हालांकि, ऊपरी स्तर पर, 25,700-25,800 के जोन में रेजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:22 AM
Market today : 25450 तक गिर सकता है निफ्टी, ऊपर की और 25700-25800 के जोन में रेजिस्टेंस
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 6 नवंबर को गिरकर 0.77 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : 6 नवंबर को निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के 6 नवंबर को और कमज़ोर होने के कारण बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे के ब्रेकडाउन को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 25,450 तक और गिर सकता है। इस स्तर से भी नीचे की गिरावट निफ्टी के लिए 25,350-25,300 तक की गिरावट का रास्ता खोल सकती है,जो हालिया तेज़ी के 50 प्रतिशत फ़िबोनाची रिट्रेसमेंट और 50-डे ईएमए के साथ मेल खाता है। हालांकि, ऊपरी स्तर पर, 25,700-25,800 के जोन में रेजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,489, 25,444 और 25,373

सब समाचार

+ और भी पढ़ें