Global Market: गिफ्ट निफ्टी करीब 120 प्वाइंट नीचे फिसला। एशिया भी कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं AI कंपनियों को लेकर बढ़ती फिक्र और employment के आंकड़ों से US INDICES में तेज गिरावट आई। नैस्डैक सबसे ज्यादा करीब दो परसेंट फिसला। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया। उन्होंने कहा भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अच्छी बात हो रही है। कहा भारत ने रुस से तेल लेना बंद किया। PM मोदी को अच्छा इंसान बताया।
