Piramal Finance Share Price: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFC) पीरामल फाइनेंस के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 12% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके शेयर घरेलू मार्केट में बिना आईपीओ के लिस्ट हुए हैं। बता दें कि करीब डेढ़ महीना पहले इसकी पैरेंट एनबीएफसी पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों का आखिरी बार बीएसई पर 22 सितंबर 2025 को हुआ था। इसके बाद इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडिरी पीरामल फाइनेंस के साथ विलय के बाद इसकी पीरामल फाइनेंस के रूप में फिर से घरेलू मार्केट में बीएसई पर ₹1270.00 पर एंट्री हुई। फिर यह ₹1333.45 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद हुआ। 22 सितंबर 2025 को पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ₹1124.60 पर बंद हुए थे और यही भाव पीरामल फाइनेंस के लिए निकाला गया यानी कि आज पीरामल फाइनेंस के शेयर इस डिस्कवर्ड प्राइस से करीब 12% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।
