IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने 18000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 14 नवंबर 2025 फिक्स की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बायबैक में हिस्सा ले सकेंगे। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक होगा। इससे पहले अक्टूबर में इंफोसिस ने शेयर बाजारों को बताया था कि नंदन नीलेकणि, एनआर नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति और अन्य समेत कंपनी के प्रमोटर शेयर बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे।
