Stocks to Watch: एक लिस्टिंग; NHPC, Maruti, Airtel और Lupin समेत इन शेयरों से वीकेंड होगा शानदार!

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ एनएचपीसी (NHPC) मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और लुपिन (Lupin) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले नवंबर सीरीज में सेंसेक्स की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 148.14 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 83,311.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 87.95 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से बिकवाली के रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो नवंबर सीरीज में सेंसेक्स की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 148.14 प्वाइंट्स यानी 0.18% की गिरावट के साथ 83,311.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 87.95 प्वाइंट्स यानी 0.34% की फिसलन के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, कुछ के कल आएंगे और इनके साथ ही एक लिस्टिंग के अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नालको, नायका, एजिस लॉजिस्टिक्स, एस्ट्राजेनेका फार्मा, डिविस लेबोरेटरीज, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, कल्याण ज्वैलर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सिग्नेचर ग्लोबल, स्पाइसजेट, टोरेंट फार्मा, ट्रेंट, यूएनओ मिंडा और वीए टेक वाबाग आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


कल इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अनंत राज, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, एथोस, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, कर्नाटक बैंक, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, पॉली मेडिक्योर, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया), और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स कल शनिवार 8 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Apollo Hospitals Enterprise Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 24.8% बढ़कर ₹494 करोड़ और रेवेन्यू 12.8% उछलकर ₹6,303.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Lupin Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर लुपिन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 73.3% बढ़कर ₹1,477.9 करोड़ और रेवेन्यू 24.2% उछलकर ₹7,047.5 करोड़ पर पहुंच गया।

NHPC Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एनएचपीसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.5% बढ़कर ₹1,021.4 करोड़ और रेवेन्यू 10.3% उछलकर ₹3,365.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Mankind Pharma Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर मैनकाइंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 22% गिरकर ₹511.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 20.8% उछलकर ₹3,697.2 करोड़ पर पहुंच गया।

ABB India Q3CY25 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एबीबी इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.2% गिरकर ₹408.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 13.7% उछलकर ₹3,310.7 करोड़ पर पहुंच गया।

GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹257.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 3% गिरकर ₹979.9 करोड़ पर आ गया।

GMM Pfaudler Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जीएमएम फॉडलर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 172.2% बढ़कर ₹41.4 करोड़ और रेवेन्यू 12% उछलकर ₹902.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Crompton Greaves Consumer Electricals Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43% गिरकर ₹71.2 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1% उछलकर ₹1,915.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Bajaj Housing Finance Q2 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रॉफिट 17.8% बढ़कर ₹643 करोड़ और रेवेन्यू 14.3% उछलकर ₹2,755 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ब्याज से नेट इनकम 34% बढ़कर ₹956.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Cummins India Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कमिन्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.5% बढ़कर ₹622.3 करोड़ और रेवेन्यू 26.4% उछलकर ₹3,170.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Amber Enterprises India Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अंबर एंटरप्राइजेज कंसालिडेटेड लेवल पर ₹19.2 करोड़ के प्रॉफिट से ₹32.9 करोड़ के घाटे में आ गई और इस दौरान रेवेन्यू 2.2% गिरकर ₹1,647 करोड़ पर पहुंच गया।

Genus Power Infrastructures Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जीनस पावर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 72% बढ़कर ₹143 करोड़ और रेवेन्यू 136% उछलकर ₹1,149 करोड़ पर पहुंच गया।

Aster DM Healthcare Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एस्टर डीएम हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.6% बढ़कर ₹110 करोड़ और रेवेन्यू 10.2% उछलकर ₹1,197.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Pricol Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर प्रिकोल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 42% बढ़कर ₹64 करोड़ और रेवेन्यू 50.5% उछलकर ₹1,006.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Amara Raja Energy & Mobility Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर अमारा राजा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.4% बढ़कर ₹276.5 करोड़ और रेवेन्यू 6.7% उछलकर ₹3,467 करोड़ पर पहुंच गया।

Birlasoft Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर बिड़लासॉफ्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9% गिरकर ₹116.1 करोड़ और रेवेन्यू 2.9% उछलकर ₹1,328.9 करोड़ पर आ गया।

Aarti Industries Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आरती इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 104% बढ़कर ₹106 करोड़ और रेवेन्यू 29% उछलकर ₹2,100 करोड़ पर पहुंच गया।

Linde India Q2 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर लिंडे इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 60.7% बढ़कर ₹171 करोड़ और रेवेन्यू 1.5% उछलकर ₹644.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर

Bharti Airtel

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल में सिंगटेल अपनी 0.8% हिस्सेदारी बेच सकती है। इसका ब्लॉक साइज़ ₹10,300 करोड़ और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹2,030 होगा।

TVS Motor Company

टीवीएस मोटर कंपनी ने एक्सेल इंडिया VIII (मॉरीशस) के साथ 11,997 सीरीज डी कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों की और एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बीवी के साथ रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज (रैपिडो) में 10 इक्विटी शेयरों और 11,988 सीरीज डी सीसीपीएस की बिक्री के लिए ₹288 करोड़ का शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स किया है।

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम ने मध्य रेलवे के ₹272 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

NBCC India

एनबीसीसी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में रियल एस्टेट को लेकर एक रियल एस्टेट डेवलपर गोल्डफील्ड्स कमर्शियल्स के साथ एक एमओयू किया है।

Maruti Suzuki India

एनसीएलटी, नई दिल्ली ने सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात के मारुति सुजुकी इंडिया में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

ब्लॉक डील्स

RBL Bank

महिंद्रा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आरबीएल बैंक के 2.11 करोड़ इक्विटी शेयर (3.45% इक्विटी कैपिटल) ₹320.65 के भाव पर ₹677.95 करोड़ में बेच दिया। ये शेयर अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जेनरल, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वैश्विक निवेशकों के साथ-साथ एचएसबीसी एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी जैसे घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदे।

बल्क डील्स

Ather Energy

वेंचर कैपिटल फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के स्वामित्व वाले इंटरनेट फंड III ने बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर एनर्जी में अपनी पूरी 5.09% हिस्सेदारी ₹1,204.4 करोड़ में बेच दी। इंटरनेट फंड ने एथर एनर्जी के 1.01 करोड़ शेयर ₹623.56 की दर से और 92.35 लाख शेयर ₹620.45 की दर से बेचे।

Orkla India

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने ओर्कला इंडिया में ₹737.96 प्रति शेयर की दर से 62.22 लाख शेयर (4.54% हिस्सेदारी) ₹459.2 करोड़ में खरीदी है।

Dhariwalcorp, Essen Speciality Films

ग्रीनएक्स वेल्थ मल्टी होराइजन्स ऑपर्चुनिटी फंड ने धारीवालकॉर्प के 2.18 लाख शेयर (2.4% हिस्सेदारी) ₹248.58 की दर से 5.4 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके अलावा इस फंड ने एस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स के भी 1.25 लाख शेयर (0.5% हिस्सेदारी) ₹202.21 की दर से ₹2.5 करोड़ में खरीदे।

लिस्टिंग

आज स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।