अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
सबसे आसान है कहना कि FIIs बेच रहे हैं। ये सही है कि FIIs बेच रहे हैं लेकिन वो सिर्फ बीमारे के लक्षण हैं। असली बीमारी क्या है, इस पर अब बात करते हैं। बाजार के गिरने के 3 मुख्य कारण हैं। सबसे बड़ा कारण है पिछले 3-4 दिन के नतीजे और अपडेट्स। कंजम्प्शन से जुड़ी कंपनियों से सबसे ज्यादा उम्मीद थी और वही डगमगा गए। AC कंपनियों के नतीजे बहुत खराब रहे और गाइडेंस भी काटी गई। हीरो मोटो ने बहुत खराब अक्टूबर बिक्री आंकड़े पेश किए। दूसरा बड़ा कारण है भारत-US ट्रे़ड डील में देरी का होना। पिछले महीने लग रहा था कि ट्रे़ड डील होने ही वाली है। अभी तक उसके संकेत नहीं हैं, सिर्फ बयान आ रहे हैं। आज भी ट्रंप ने पॉजिटिव कहा है लेकिन एक्शन नहीं है। ट्रंप अतिरिक्त 25% वाला टैरिफ क्यों नहीं हटा रहे हैं?और तीसरा बड़ा कारण है ग्लोबल बाजारों में बड़ी गिरावट का डर, जो भारतीय बाजार पर दिख रहा है।
बाजार: कहां तक गिर सकते हैं?
अब निफ्टी 20 DEMA के नीचे सेटल हो चुका है। 20 DEMA को 1 बार डिफेंड किया लेकिन दूसरे टेस्ट में फेल हुआ। निफ्टी में क्लोज टू क्लोज 1628 अंकों की रैली हुई थी। 24,426 से 26,054 की एकतरफा तेजी हुई थी। उसका एक तिहाई retracement 25,511 पर आता है । इसका मतलब कल तक 33% retracement हो चुका है। अब अगर 50% retracement हुआ तो वो लेवल है 25,240 का। हमने तेजी में तो हिस्सा लिया लेकिन लशॉर्ट ट्रेड छूटा है। अब इन लेवल्स पर शॉर्ट करने में काफी रिस्क है लेकिन बाजार में अभी लॉन्ग करने का भरोसा नहीं है।
पिछली 2 तिमाही की स्टोरी रिपीट हो रही है। पहले हाफ में रैली और दूसरे हाफ में बड़ी गिरावट। कल आए नतीजे भी मिलेजुले रहे हैं। ल्यूपिन शायद आज का चमकता सितारा हो सकता है। अंबर आज का accident of the day हो सकता है। कमिंस के नतीजे अच्छे हैं लेकिन ABB के मिलेजुले नतीजे हैं
LIC के नतीजे हर पैमाने पर शानदार हैं।
आज आएंगे नतीजे
BAJAJ AUTO, HINDALCO, TRENT, DIVIS LAB, PFC, TORRENT PHARMA, UNO MINDA, NYKKA, KALYAN, NALCO, PETRONET के नतीजे आएंगे।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
अगर शॉर्ट नहीं कर सकते तो इंडेक्स से दूर रहें। शॉर्ट करने की भी जगह और तरीके हैं। जहां रैली फेल हो वहां शॉर्ट करें। इतने बड़े गैपडाउन पर शॉर्ट नहीं बनता। इंडेक्स में दोनों तरफ के ट्रेड्स हैं। बैंक निफ्टी पर हमारा avoid का नजरिया रहा ही है। इंडेक्स में दोनों तरफ के मौके खोजें और इंट्राडे रहें। चुनिंदा शेयरों में आपको अब भी अच्छे मौके मिल रहे हैं।
बाजार अच्छे नतीजों को सलामी भी दे रहा है। मंगलवार को हिताची और कल एस्ट्रल में शानदार तेजी हुई। आज भी प्री ओपन में देखें बाजार किन नतीजों से खुश है और चाहें तो उन शेयरों को फिर आप पकड़ सकते हैं। बाजार में ऐसे चरण आते रहते हैं। अगर निवेशक हैं तो हर 200 अंकों की गिरावट में निफ्टी ETF जोड़ें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,400-25,450 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,250-25,300 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 25,500-25,550 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,600-25,650 पर है। पहला घंटा थोड़ा इंतजार करें और नजर रखें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी ने अंडरपरफॉर्म करना शुरू किया है। बैंक निफ्टी पर हमने 10 दिन पहले ही निगेटिव नजरिया ले लिया था। लेकिन PSU बैंक और टियर-2 प्राइवेट बैंक पॉजिटिव हैं। इस समय दिक्कत ICICI बैंक और HDFC बैंक की है। ये दोनों शेयर FII बिकवाली से गिर रहे हैं। बैंक निफ्टी पर कोई ट्रेड नहीं है चुनिंदा शेयरों में ही मौके खोजें। सपोर्ट 57,000-57,100 पर है जबकि रजिस्टेंस 57,700-57,800 पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।