Get App

Stock Crash: मुनाफे से ₹33 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, शेयर 13% टूटा, बेचने की लगी होड़

Amber Enterprises shares: एयर कंडीशनर और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 13% गिरकर 6,736 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:56 AM
Stock Crash: मुनाफे से ₹33 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, शेयर 13% टूटा, बेचने की लगी होड़
Amber Enterprises shares: पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 18.7% तक गिर चुका है।

Amber Enterprises shares: एयर कंडीशनर और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 13% गिरकर 6,736 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया।

अंबर एंटरप्राइजेज को सितंबर 2025 तिमाही में 32.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 19.2 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यी इस दौरान 2.2% घटकर 1,647 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 1,684 करोड़ रुपये रहा था। बाजार अनुमान लगा रहा था कि अंबर का रेवेन्यू 1,841 करोड़ रुपये तक रहेगा।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी 20% घटकर 91.2 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले साल 113.7 करोड़ रुपये था। इसका ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA) मार्जिन घटकर 5.5% रह गया, जबकि एक साल पहले यह 6.7% था।

कमजोर मांग और मौसम ने किया असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें