Kalyan Jewellers Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 20226 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 केरल के त्रिसूर की ज्वैलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स के लिए धमाकेदार रही। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का न सिर्फ मुनाफा लगभग डबल हो गया बल्कि रेवेन्यू भी 29% से अधिक बढ़ गया। कल्याण ज्वैलर्स ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों का ऐलान आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद किया। आज इसके शेयरों की बात करें तो बीएसई पर यह दिन के आखिरी में 0.05% की मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ₹512.75 (Kalyan Jewellers Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि नतीजे आने के पहले घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली की आंधी में यह 2.22% टूटकर ₹501.10 तक आ गया था। हालांकि इस निचले स्तर से यह 3.52% उछलकर ₹518.75 के इंट्रा-डे हाई तक भी पहुंचा था।
