Get App

Kalyan Jewellers Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा डबल, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Kalyan Jewellers Q2 Results: त्रिसूर की ज्वैलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में आज लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। कंपनी ने आज सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी किया तो शेयरों पर इसका असर अब अगले कारोबारी दिन को स्टॉक मार्केट खुलने पर होगा। चेक करें कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:07 PM
Kalyan Jewellers Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा डबल, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड लेवल पर Kalyan Jewellers का शुद्ध मुनाफा ₹130.33 करोड़ से 99.89% बढ़कर ₹260.51 करोड़ पर पहुंच गया।

Kalyan Jewellers Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 20226 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 केरल के त्रिसूर की ज्वैलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स के लिए धमाकेदार रही। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का न सिर्फ मुनाफा लगभग डबल हो गया बल्कि रेवेन्यू भी 29% से अधिक बढ़ गया। कल्याण ज्वैलर्स ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजों का ऐलान आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद किया। आज इसके शेयरों की बात करें तो बीएसई पर यह दिन के आखिरी में 0.05% की मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ₹512.75 (Kalyan Jewellers Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि नतीजे आने के पहले घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली की आंधी में यह 2.22% टूटकर ₹501.10 तक आ गया था। हालांकि इस निचले स्तर से यह 3.52% उछलकर ₹518.75 के इंट्रा-डे हाई तक भी पहुंचा था।

Kalyan Jewellers Q2 Results: खास बातें

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड लेवल पर कल्याण ज्वैलर्स का शुद्ध मुनाफा ₹130.33 करोड़ से 99.89% बढ़कर ₹260.51 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹6051.62 करोड़ से 29.70% बढ़कर ₹7856.03 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कल्याण ज्वैलर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 55.83% बढ़कर ₹497.1 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 5.3% से 6.3% पर पहुंच गया।

चार साल पहले हुई थी स्टॉक मार्केट में एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें