Gainers & Losers: इन 10 शेयरों से वीकेंड शानदार; Airtel, Paradeep Phosphates और Angel One समेत इनमें तेज हलचल

Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव दिखा। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज एंजेल वन (Angel One), पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates), देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 16:21
Story continues below Advertisement

Interarch Building । मौजूदा भाव: ₹2545.70 (+16.06%)
सितंबर तिमाही में इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस का रेवेन्यू 52% उछलकर ₹491.1 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 65% बढ़कर ₹41.7 करोड़ पर पहुंचा तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 19.41% उछलकर ₹2619.05 पर पहुंच गए।

NBCC । मौजूदा भाव: ₹113.40 (+1.80%)
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सर्विसेज के लिए हैवी वेईकल्स फैक्ट्री (HVF) से ₹350 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर एनबीसीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.38% उछलकर ₹114.05 पर पहुंच गए।

Paradeep Phosphates । मौजूदा भाव: ₹173.95 (+6.16%)
पारादीप फॉस्फेट्स ने अपनी कैपिटिसी बढ़ाने के लिए ₹3600 करोड़ की निवेश योजना का ऐलान किया तो शेयर चहक उठे और इंट्रा-डे में 7.08% उछलकर ₹175.45 पर पहुंच गए।

Hitachi Energy । मौजूदा भाव: ₹20879.30 (+3.33%)
हिताची एनर्जी ने आने वाली तिमाहियों में मार्जिन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट के दोहरे अंकों की ग्रोथ के अनुमान को कायम रखा तो निवेशक चहक उठे और इंट्रा-डे में 3.63% उछलकर ₹20940.90 पर पहुंच गए।

Angel One । मौजूदा भाव: ₹2616.50 (+5.26%)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि एफएंडओ सेग्मेंट को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं बल्कि इसकी दिक्कतों को दूर करना है। सेबी ने भी कहा कि इसे लेकर कोई भी फैसला व्यापक चर्चा के बाद ही होगा। इसने कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में जोश भर दिया और एंजेल वन की बात करें तो आज इंट्रा-डे में यह 5.60% उछलकर ₹2625.00 पर पहुंच गया।

NBCC । मौजूदा भाव: ₹113.40 (+1.80%)
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सर्विसेज के लिए हैवी वेईकल्स फैक्ट्री (HVF) से ₹350 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर एनबीसीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.38% उछलकर ₹114.05 पर पहुंच गए।

ABB India । मौजूदा भाव: ₹5013.80 (-4.01%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एबीबी इंडिया का रेवेन्यू 13.7% बढ़कर ₹3,310 करोड़ पर पहुंचा लेकिन शुद्ध मुनाफा 7% फिसलकर ₹409 करोड़ पर आया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.96% टूटकर ₹4964.00 पर आ गए।

Venky's India । मौजूदा भाव: ₹1392.75 (-8.44%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वेंकीज इंडिया ₹7.76 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹26.5 करोड़ के शुद्ध घाटे में आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.82% टूटकर ₹1387.00 पर आ गए।

Bharti Airtel । मौजूदा भाव: ₹2001.10 (-4.46%)
5.1 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील पर भारती एयरटेल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.72% टूटकर ₹1995.80 पर आ गए। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक पास्टेल के जरिए सिंगापुर टेलीकॉम (सिंगटेल) ₹2030 के फ्लोर प्राइस पर ₹10300 करोड़ में अपनी 0.80% हिस्सेदारी बेचने वाली थी। सितंबर तिमाही के आखिरी में भारती एयरटेल में पास्टेल क हिस्सेदारी 8.32% थी।

Story continues below Advertisement

Shree Rama Multi-Tech । मौजूदा भाव: ₹53.31 (-3.62%)
श्री रामा मल्टी-टेक के सीएफओ हेमंत शाह के इस्तीफे पर शेयर आज इंट्रा-डे में 3.94% टूटकर ₹53.13 पर आ गए।