Get App

Surat Prop Trading scam: बढ़ रहा स्कैम का दायरा, जयपुर, रांची, कोल्हापुर के इनवेस्टर्स के 150 करोड़ डूबने की आशंका

Surat Prop Trading scam: यह पूरा स्कैम ग्रीन वॉल एंटरप्राइजेज से जुड़ा है। यह एक शेयर ट्रेडिंग फर्म है। इस फर्म के ओनर्स जयनाम ब्रोकिंग (Jainam Brokong) के कथित एजेंट के रूप में काम करते थे। इस स्कैम का पता तब चला जब 14 अगस्त को एक क्लाइंट का ट्रेडिंग अकाउंट अचानक डिसेबल हो गया। बाद में ग्रीन वॉल एंटरप्राइजेज के कई क्लाइंट्स ने ऐसी शिकायत की

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:14 PM
Surat Prop Trading scam: बढ़ रहा स्कैम का दायरा, जयपुर, रांची, कोल्हापुर के इनवेस्टर्स के 150 करोड़ डूबने की आशंका
इस मामले की जांच सूरत पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EoW) की तरफ से की जा रही है।

सूरत ट्रेडिंग स्कैम का दायरा बढ़ता दिख रहा है। पहले ऐसा लगा था कि यह स्कैम सिर्फ सूरत तक सीमित है। लेकिन, अब इसके तार कई राज्यों तक जुड़े होने की आशंका दिख रही है। इस स्कैम के शिकार कई लोग खुद अब सामने आ रहे हैं। यह स्कैम उन लोगों के लिए बड़ा सबक है, जो आंख मूंद कर इनवेस्टमेंट के मामले में किसी पर भरोसा कर लेते हैं। यह पूरा मामला क्या था, इसकी शुरुआत कैसे हुई, इनवेस्टर्स को किस तरह नुकसान हुआ? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

इस स्कैम की जड़ है ग्रीन वॉल एंटरप्राइजेज

यह पूरा स्कैम ग्रीन वॉल एंटरप्राइजेज से जुड़ा है। यह एक शेयर ट्रेडिंग फर्म है। इस फर्म के ओनर्स जयनाम ब्रोकिंग (Jainam Broking) के कथित एजेंट के रूप में काम करते थे। इस स्कैम का पता तब चला जब 14 अगस्त को एक क्लाइंट का ट्रेडिंग अकाउंट अचानक डिसेबल हो गया। बाद में ग्रीन वॉल एंटरप्राइजेज के कई क्लाइंट्स ने ऐसी शिकायत की। इसके बाद क्लाइंट्स ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ग्रीन वॉल ने जयनाम के नाम और होर्डिंग्स का किया इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें