Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 03, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा, निफ्टी 24850 के ऊपर हुआ बंद, मेटल, फाइनेंशियल शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 24,894.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला।
OCTOBER 03, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 24,894.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    OCTOBER 03, 2025 / 3:14 PM IST

    PN GADGIL UPDATE: त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की

    त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। नवरात्रि और दशहरा में 618 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। सालाना आधार पर कुल बिक्री में नवरात्रि का 428 करोड़ रुपये का योगदान है।

      OCTOBER 03, 2025 / 2:57 PM IST

      Stock Market Live Update:अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की

      अदाणी ग्रीन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर फाइव लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2025 को गुजरात के खावड़ा में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना और 31.2 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की है (जिसका प्रमाण पत्र 1 अक्टूबर, 2025 को प्राप्त होगा)।

        OCTOBER 03, 2025 / 2:32 PM IST

        Stock Market Live Update: PANACEA BIO को UNICEF से 315 Cr का ऑर्डर मिला

        UNICEF से 315 Cr का ऑर्डर मिला है। पोलियो वैक्सीन की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।

          OCTOBER 03, 2025 / 2:07 PM IST

          Stock Market Live Update:RVNL को वेस्टर्न रेलवे से मिला 40 करोड़ रुपये का ऑर्डर

          40 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित किया। वेस्टर्न रेलवे से कंपनी को `40 Cr का ऑर्डर मिला

            OCTOBER 03, 2025 / 1:53 PM IST

            Stock Market Live Update:केआरबीएल हरियाणा के पानीपत में अचल संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी

            कंपनी को हरियाणा के पानीपत में अचल संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए 402.86 करोड़ रुपये की ई-नीलामी में सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। कंपनी एक संयंत्र स्थापित करने, भंडारण और संबंधित गतिविधियाँ चलाने, या भूमि के आंशिक मुद्रीकरण पर विचार करने की योजना बना रही है।

              OCTOBER 03, 2025 / 1:17 PM IST

              Stock Market Live Update:NLC India के शेयरों में 2.35% की तेजी

              NLC India के शेयर शुक्रवार को 283.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 2.35 प्रतिशत ज्यादा है। सुबह 11:46 बजे, यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से था।

                OCTOBER 03, 2025 / 1:06 PM IST

                Stock Market Live Update:DELHIVERY ने त्योहारी सीजन के दौरान रिकॉर्ड डिलीवरी

                सितंबर में त्योहारी सीजन के दौरान रिकॉर्ड डिलीवरी देखने को मिली। एक दिन में कंपनी ने 62 लाख ई-कॉमर्स, फ्रेट शिपमेंट भेजे।

                  OCTOBER 03, 2025 / 12:53 PM IST

                  Stock Market Live Update:पतंजलि फ़ूड्स ने मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                  कंपनी ने भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के साथ 1,000 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

                    OCTOBER 03, 2025 / 12:50 PM IST

                    Stock Market Live Update: कोटक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट-फंडामेंटल रिसर्च की अरुण अग्रवाल की राय

                    सितंबर 2025 में जीएसटी कटौती के बाद ऑटोमोबाइल उद्योग में खुदरा बिक्री मज़बूत रही। हालाँकि, कुछ क्षेत्रों में लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण ऑटो कंपनियों के लिए थोक बिक्री का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। घरेलू यात्री वाहन खंड की थोक बिक्री में मध्यम से उच्च एकल अंकों की वृद्धि होने की उम्मीद है और 22 सितंबर से पहले कमज़ोर खुदरा माँग और माल ढुलाई की अनुपलब्धता के कारण यह प्रभावित हुई।

                    नवरात्रि के दौरान मांग में सुधार के कारण घरेलू दोपहिया वाहन खंड की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में वृद्धि होने का अनुमान है। घरेलू वाणिज्यिक वाहन खंड की थोक बिक्री में भी साल-दर-साल दोहरे अंकों में वृद्धि हुई, जिसका मुख्य कारण हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में मज़बूत वृद्धि रही। जीएसटी कटौती, बेहतर भंडारण स्तर और त्योहारी सीज़न की शुरुआत के कारण ट्रैक्टर कंपनियों ने सितंबर 2025 में मज़बूत बिक्री वृद्धि दर्ज की। सभी क्षेत्रों में निर्यात मज़बूत रहा।

                    टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और एस्कॉर्ट्स जैसी ऑटोमोटिव ओईएम कंपनियों ने सितंबर 2025 में मज़बूत और उम्मीद से बेहतर थोक बिक्री दर्ज की।

                      OCTOBER 03, 2025 / 12:47 PM IST

                      Stock Market Live Update:L&T को 5,000- 10,000 करोड़ रुपे की रेंज में मिला ऑर्डर

                      कंपनी को 5,000- 10,000 करोड़ रुपे की रेंज में ऑर्डर मिला। बिल्डिंग और फैक्ट्रीज कारोबार के लिए ऑर्डर मिला।

                        OCTOBER 03, 2025 / 12:42 PM IST

                        Stock Market Live Update:लाइफ इंश्योरेंस कमीशन में कटौती: सूत्र

                        लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन घटाए। CNBCTV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर से कटौती प्रभावी हुए।

                          OCTOBER 03, 2025 / 12:37 PM IST

                          Stock Market Live Update: Sun TV Network का शेयर 6% गिरा

                          Sun TV Network का शेयर शुक्रवार के कारोबार में 5.95 प्रतिशत गिरकर 567 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में यह शेयर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक था।

                            OCTOBER 03, 2025 / 12:29 PM IST

                            Stock Market Live Update:आरबीएल बैंक को 92 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस

                            बैंक को मुंबई के राज्य कर के सहायक आयुक्त से एक कारण बताओ नोटिस (एससीएन) प्राप्त हुआ है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 92 करोड़ रुपये (ब्याज और जुर्माने सहित) का जीएसटी बकाया मांगा गया है। यह जीएसटी इनपुट क्रेडिट को वापस लेने से संबंधित है, जो बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग व्यवसाय के लिए प्राप्त एक अलग पंजीकरण के तहत लिया गया था।

                              OCTOBER 03, 2025 / 12:23 PM IST

                              Stock Market Live Update: MCX पर यूबीएस की राय

                              यूबीएस ने एमसीएक्स ने खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 10,000 रुपये का टारगेट दिया है। यूबीएस ने कहा कि मध्यम और लंबी अवधि के लिए मजबूत ग्रोथ स्टोरी रहा। Q2FY26 EPS में 32% ग्रोथ YoY संभव, QoQ फ्लैट रहने का अनुमान है। Q2FY26 ट्रांजैक्शन फी रेवेन्यू में 35% ग्रोथ संभव है

                                OCTOBER 03, 2025 / 12:12 PM IST

                                Stock Market Live Update:Zaggle Prepaid ओशन सर्विसेज़ 60 करोड़ रुपये के वारंट जारी करेगी

                                कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में 567 रुपये प्रति वारंट (प्रत्येक वारंट पर 566 रुपये का प्रीमियम (वारंट निर्गम मूल्य) सहित) की नकद कीमत पर 10,58,201 वारंट जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दे दी है। कुल मिलाकर, प्रत्येक वारंट को कंपनी के 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 1 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर में परिवर्तित किया जा सकेगा। यह वारंट प्रमोटर समूह और गैर-प्रवर्तक को तरजीही आधार पर दिया जाएगा।

                                  OCTOBER 03, 2025 / 12:11 PM IST

                                  Stock Market Live Update:पीटीसी इंडस्ट्रीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                  गोल्डमैन सैक्स पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकेरज ने 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। 58% की संभावित बढ़त के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 24725 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 57.5 प्रतिशत ज्यादा है।

                                    OCTOBER 03, 2025 / 11:52 AM IST

                                    Stock Market Live Update:MAHINDRA LOGISTICS ने गुवाहाटी और अगरतला में वेयरहाउसिंग फैसिलिटी लॉन्च किया

                                    कंपनी ने गुवाहाटी और अगरतला में वेयरहाउसिंग फैसिलिटी लॉन्च किया। कंपनी ने ईस्टर्न इंडिया में 4 Lk sqft की वेयरहाउसिंग क्षमता का अनावरण किया।

                                      OCTOBER 03, 2025 / 11:33 AM IST

                                      Stock Market Live Update:इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी सम्मान कैपिटल के शेयरों के लिए ओपन ऑफर लाएगी

                                      इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी की सहयोगी कंपनी, अबू धाबी स्थित एवेनिर इन्वेस्टमेंट आरएससी ने 63.66 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन के माध्यम से सम्मान कैपिटल में 43.46% हिस्सेदारी 8,850 करोड़ रुपये में हासिल कर ली है।

                                        OCTOBER 03, 2025 / 11:14 AM IST

                                        Stock Market Live Update:डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी

                                        डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। GOLDMAN SACHS की बुलिश रिपोर्ट से SOLAR IND भागा है। शेयर करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर BEL करीब 2 परसेंट की मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुए।

                                          OCTOBER 03, 2025 / 11:07 AM IST

                                          Stock Market Live Update: WeWork India का IPO आज से बोली के लिए खुला

                                          वीवर्क इंडिया' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 3 अक्टूबर से बोली के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये है। वीवर्क इंडिया ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से करीब 1,348 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह कंपनी अमेरिकी फर्म WeWork की भारतीय इकाई है और इसकी एक बड़ी हिस्सेदारी Embassy Group के पास है।

                                            OCTOBER 03, 2025 / 10:48 AM IST

                                            Stock Market Live Update:बैंकिंग और NBFC पर BofA Securities की राय

                                            BofA Securities का कहना है कि RBI ने रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखकर और "Neutral" स्टांस बनाए रखकर आगे रेट कट की गुंजाइश छोड़ दी है। NBFCs के लिए लेंडिंग रूल्स आसान किए गए हैं, जिससे उनकी फंडिंग कॉस्ट घटेगी और क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

                                              OCTOBER 03, 2025 / 10:41 AM IST

                                              Stock Market Live Update:सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय

                                              सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,941, 25,000 पर रेजिस्टेंस और 24,710, 24,600 पर सपोर्ट है। 25,000 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,820 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,300 का लक्ष्य रखें। नीलेश जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,700, 56,200 पर रेजिस्टेंस और 54,800, 54,200 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 55,500-55,600 की रेंज में खरीदें, 55,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 56,200/56,500 पर टारगेट सेट करें।

                                                OCTOBER 03, 2025 / 10:16 AM IST

                                                Stock Market Live Update: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

                                                एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,950, 25,100, 25,250 पर रेजिस्टेंस और 24,600, 24,570 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 24,930-25,000 के आसपास खरीदें, 24,860 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,250 का टागेट सेट करें। सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,800, 56,300 पर रेजिस्टेंस और 54,950, 54,900 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 55,580-55,680 के आसपास खरीदें, 55,300 के स्टॉप-लॉस के साथ, 56,100-56,250 का लक्ष्य रखें।

                                                  OCTOBER 03, 2025 / 10:09 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Trualt Bioenergy का शेयर 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ

                                                  बायोफ्यूल बनाने वाली ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी की 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत जबरदस्त रही। BSE पर शेयर 10.88 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 550 रुपये और NSE पर 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 545.40 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 496 रुपये प्रति शेयर था।

                                                    OCTOBER 03, 2025 / 10:06 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:मेटल शेयरों में चमक, टाटा स्टील भागा

                                                    आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रहा। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। टाटा स्टील निफ्टी का टॉप गेनर बना। साथ ही, बैंकिंग और चुनिंदा IT शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन ऑटो,NBFCs और FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

                                                      OCTOBER 03, 2025 / 10:05 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:निफ्टी फ्लैट, मिड-स्मॉलकैप में बढ़त

                                                      बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा। 24,800 के पास निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा है। हांलाकि निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 100 अंकों का सुधार देखने को मिला। मिडकैप औऱ स्मॉलकैप दम दिखा रहे हैं। दोनों इंडेक्स चौथाई परसेंट चढ़े है।

                                                        OCTOBER 03, 2025 / 9:52 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को नुवामा म्यूचुअल फंड के लिए सेबी की मंज़ूरी मिली

                                                        कंपनी को प्रस्तावित नुवामा म्यूचुअल फंड के प्रायोजक के रूप में कार्य करने और इसकी स्थापना के लिए सेबी से मंज़ूरी मिल गई है।

                                                          OCTOBER 03, 2025 / 9:33 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:पारस डिफेंस को रक्षा मंत्रालय से 46.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                          पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी, पारस एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजीज को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से ड्रोन जैमर जैसे एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए लगभग 46.19 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का ऑर्डर मिला है।

                                                            OCTOBER 03, 2025 / 9:31 AM IST

                                                            Global Market: एशियाई बाजार

                                                            इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 60.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ45,615.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.88 फीसदी चढ़कर 26,612.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ27,036.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3,882.78 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                              OCTOBER 03, 2025 / 9:19 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई

                                                              बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 299.17 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 24,768.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                OCTOBER 03, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 167.18 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,816.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 163.55 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 24,672.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                  OCTOBER 03, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:एंजल वन के राजेश भोसले की राय

                                                                  एंजल वन के राजेश भोसले ने ट्रेडर्स को सलाह दी है कि अब वे 'बाय-ऑन-डिप्स' यानी गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी अपनाएं, क्योंकि निफ्टी नीचे की ओर जरूरी सपोर्ट लेवल्स को बनाए रख रहा है। उन्होंने कहा, 'ऊपर की ओर, हाल ही में 25,448 से 24,588 तक जो गिरावट आई है, उसके रिट्रेसमेंट लेवल्स अहम हैं। 50% रिट्रेसमेंट 25,000 पर और 61.8% रिट्रेसमेंट 25,100 पर है। ये दोनों लेवल्स कई प्रमुख मूविंग एवरेजेस के साथ मिलकर सीधे रेजिस्टेंस जोन का काम कर रहे हैं।'

                                                                    OCTOBER 03, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: आईटीईएस को 36 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                                    राइट्स को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से रेलवे साइडिंग ट्रैक के एएमसी, एसएंडटी के संचालन एवं रखरखाव तथा डीवीसी मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 25 केवी ओएचई आइसोलेटर और संबंधित प्रणालियों के संचालन का कार्य आदेश मिला है। यह अनुबंध 36,22,69,344 करोड़ रुपये का है।

                                                                      OCTOBER 03, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                      पहला सपोर्ट 24,725-24,800 (ऑप्शन जोन) पर है। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,575-24,625 (पिछले 3 दिन का निचला स्तर) पर है। निफ्टी लाल खुला तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,700-24,750 पर है। लॉन्ग सौदों पर 24,600 का सख्त SL रखें। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,950 (10, 20 and 50 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,950-25,050 (Psychological levels) पर है

                                                                        OCTOBER 03, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                        निफ्टी बैंक अब एक मजबूत अपट्रेंड में है। 54,900-55,000 अब बैंक निफ्टी की लक्ष्मण रेखा है। 55,100-55,300 तक की गिरावट में खरीदारी करें। 54,900 का एक सख्त और टाइट SL रखें। इस स्विंग में 55,700-56,000 के शुरुआती लक्ष्य होंगे।

                                                                          OCTOBER 03, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:HDFC सिक्योरिटीज के विनय रजानी की राय

                                                                          HDFC सिक्योरिटीज के विनय रजानी ने कहा, 'निफ्टी ने 7 सत्रों के बाद अपने 5-डे EMA के ऊपर लेवल फिर से हासिल कर लिया है। निफ्टी ने दैनिक टाइमफ्रेम पर लोअर हाई और लोअर लो के बियरिश स्ट्रक्चर को भी तोड़ दिया है।'विनय के मुताबिक, अब निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस 24,916 और 25,018 पर दिख रहे हैं, जो 25,448 से 24,587 तक की पूरी गिरावट के 38.2% और 50% रिट्रेसमेंट से निकाले गए हैं। नीचे की ओर, 24,731 निफ्टी के लिए सपोर्ट दे सकता है।

                                                                            OCTOBER 03, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:डॉलर और इकॉनॉमी का असर

                                                                            अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ एक हफ्ते के निचले स्तर के आसपास रहा। बुधवार को जारी डेटा में सितंबर में प्राइवेट पेरोल्स में 32,000 नौकरियों की कमी दिखाई गई, जबकि अगस्त का आंकड़ा भी -3,000 पर संशोधित किया गया। कमजोर नौकरी के आंकड़े और अमेरिकी शटडाउन ने अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा दिया है।

                                                                              OCTOBER 03, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: सितंबर में हीरो मोटो, TVS मोटर की बिक्री जोरदार

                                                                              हीरो मोटो की बिक्री अनुमान से शानदार रही। कंपनी ने सितंबर में करीब 8 परसेंट ज्यादा गाड़ियां बेची। TVS MOTOR की बिक्री भी जोरदार रही। कंपनी ने 12 परसेंट ज्यादा गाड़ियां बेची। कंपनी ने एक तिमाही में 15 लाख यूनिट बेचने का Milestone भी पार किया।

                                                                                OCTOBER 03, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी आज दिन के निचले स्तर के पास बंद हुआ है, लेकिन ऑसिलेटर आगे की तेजी के लिए पॉजिटिव बने हुए हैं। निफ्टी के लिए ऊपरी टारगेट 24,970 और 25,050 पर दिख रहा है। जबकि, इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 24,720 और 24,800 पर दिख रहा। वहीं, नीचे की तरफ 24,500 और 24,336 पर सपोर्ट हैं।

                                                                                  OCTOBER 03, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:जापान बाजार में जोरदार रैली

                                                                                  जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.11% चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स भी 1.01% ऊपर रहा। सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हिताची ने जिसके शेयर करीब 8% उछल गए। कंपनी ने गुरुवार देर रात घोषणा की कि वह OpenAI के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इस साझेदारी को जापान की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है।

                                                                                  हालांकि, जापान का बेरोजगारी दर अगस्त में बढ़कर 2.6% हो गया, जो बाजार की उम्मीद (2.4%) से ऊपर रहा और पिछले महीने (2.3%) की तुलना में भी ज्यादा है। इसके बावजूद निवेशकों ने इसे बड़ी चिंता के रूप में नहीं लिया क्योंकि सर्विस सेक्टर में मजबूती बरकरार रही

                                                                                    OCTOBER 03, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:सम्मान कैपिटल में 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी IHC

                                                                                    सम्मान कैपिटल में 43.5% हिस्सेदारी अबू धाबी की IHC में खरीदेगी। 17 परसेंट डिस्काउंट पर 8,850 करोड़ रुपए में डील होगी। निवेश के बाद कंपनी का नया प्रोमोटर IHC बनेगा। अतिरिक्त 26 परसेंट हिस्से के लिए अनिवार्य तौर पर कंपनी ओपन ऑफर भी लाएगी ।

                                                                                      OCTOBER 03, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:क्रूड 4 महीने के निचले स्तर पहुंचा

                                                                                      इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 4 महीने के निचले स्तर पहुंचा है । ब्रेंट में 65 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। सप्लाई बढ़ने और US GOVERMENT SHUTDOWN से दबाव बना है। 5 अक्टूबर को होने वाली OPEC+ देशों की बैठक पर अब नजर रहेगी।

                                                                                        OCTOBER 03, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: 1 अक्टूबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                        1 अक्टूबर को आरबीआई के पॉलिसी ऐलान वाले दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 24,850 के आसपास रहा और भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 फीसदी बढ़कर 80,983.31 पर और निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ।

                                                                                          OCTOBER 03, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए ग्लोबल संकेत

                                                                                          विदेशी संकेत ठीक ठाक नजर आ रहे है। एशिया बाजारों में मजबूत कामकाज हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई करीब डेढ़ परसेंट ऊपर है। इधर शटडाउन के बाद भी शुक्रवार को US बाजारों में मजबूती दिखी, लेकिन बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा है। FIIs की बिकवाली नहीं थम रही।

                                                                                            OCTOBER 03, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।