ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुआ था तुर्की का ड्रोन, सबूत के साथ भारतीय सेना ने खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

Turkey Made Pakistani Drone Captured Indian Army: तुर्की निर्मित 'यीहा' ड्रोन पाकिस्तान ने मई महीने में भारत पर हमले के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय सेना ने इसे 10 मई को मार गिराया था। यह ड्रोन तुर्की में बना बताया जा रहा है और इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकड़ा गया था

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हथियार भारतीय सेना के सामने खिलौना साबित हुए थे

Turkey Made Pakistani Drone Captured Indian Army: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हथियार भारतीय सेना के सामने खिलौना साबित हुए थे...इस बात का एक और सबूत अब सामने आया है। इस सबूत के सामने आने के बाद पाकिस्तान ही नहीं बल्कि उसके दोस्त तुर्की का भी नाक कट गई है। भारतीय सेना ने एक ऐसा ड्रोन सबके सामने रखा है, जिसे पाकिस्तान की ओर से उड़ाया जा रहा था और जिसे भारतीय जवानों ने समय रहते मार गिराया। भारतीय सेना ने सोमवार को एक खास कार्यक्रम में तुर्की निर्मित 'यीहा' ड्रोन को दिखाया।

भारतीय सेना ने दिखाया सबूत

तुर्की निर्मित 'यीहा' ड्रोन पाकिस्तान ने मई महीने में भारत पर हमले के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय सेना ने इसे 10 मई को मार गिराया था। यह ड्रोन तुर्की में बना बताया जा रहा है और इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकड़ा गया था

54वें विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, यह तुर्की का कामिकाज़े ड्रोन था, जिसे 10 मई को मार गिराया गया था। इस ड्रोन में करीब 10 किलो विस्फोटक लगा हुआ था और इसका निशाना पंजाब का जालंधर शहर था। बताया गया कि यह ड्रोन लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाया गया था और करीब 2,000 मीटर की ऊंचाई पर जालंधर की ओर बढ़ रहा था। ड्रोन की मारक दूरी लगभग 190 किलोमीटर थी, इसका विंगस्पैन 2 मीटर था और यह 170cc टू-स्ट्रोक इंजन से चलता था। पीटीआई ने इस ड्रोन के वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। पाकिस्तान के कई रणनीतिक रूप से अहम हवाई अड्डे तबाह गए थे।

बता दें कि भारतीय सेना हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाती है। यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाता है। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आया था।


अगरतला में विजय दिवस का आयोजन

विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने रविवार को अगरतला स्थित अल्बर्ट एक्का युद्ध स्मारक पर एक बड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय था “1971 भारत-पाक युद्ध: वीरता की कहानी।”

अगरतला के 13 स्कूलों के छात्रों ने चार अलग-अलग आयु वर्गों में भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए 1971 के युद्ध से जुड़ी बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति को रंगों में उतारा। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन स्पीयर कॉर्प्स के जवानों ने किया था। इस दौरान उन्होंने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना और त्रिपुरा के लोगों के अहम योगदान और बलिदान को भी याद किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।