बरेली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की साजिश में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है। वहीं इस मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान सामने आया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर से उत्तर प्रदेश में आया था। लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई की, तो गोली लगने के बाद वह खुद कहने लगा कि उसने गलती से यूपी की सीमा में कदम रखा और अब दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "You may have seen yesterday that a criminal involved in crimes against women had come from outside... But when the bullets of the local police pierced his body, he was shouting, 'I have entered the border of Uttar Pradesh… pic.twitter.com/ftEmPCjJcu
— ANI (@ANI) September 20, 2025
सीएम योगी ने कहा कि जो भी अपराधी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर हमला करेगा, उसे यही अंजाम भुगतना पड़ेगा। उनके लिए खतरे की चुनौती हमेशा बनी रहेगी।
दिशा पाटनी के घर पर हुई थी फायरिंग
बता दें कि बरेली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में शुक्रवार पांचवे शूटर रामनिवास को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू बियावर गोली लगने से घायल हो गया था । वहीं, मुठभेड़ के बाद रामनिवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल अवस्था में वो गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहा है। वो दर्द में तड़पता हुआ ये भी कह रहा है कि अब दोबारा कभी UP नहीं आएगा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा व चार खोखा कारतूस बरामद किए।
मालूम हो कि, दिशा पाटनी के घर 12 सितंबर को तड़के 4 बजे के आसपास ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। मामले में एक्शन लेते हुए गाजियाबाद में दो शूटर अरुण और रवींद्र मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। इसके अलावा मामले में बीते दिन दो नाबालिग आरोपियों नकुल सिंह और विजय तोमर को पकड़ा गया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।