Credit Cards

Viral Video: 1st AC कोच में सफर कर रहे परिवार के की ऐसी हरकत! बैग से निकलीं रेलवे की 4 बेडशीट

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ट्रेन रुकी तो प्लेटफॉर्म पर टीटीई और अन्य रेलवे कर्मचारी उस परिवार से पूछताछ कर रहे थे। परिवार में दो पुरुष और एक महिला शामिल थे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मामला प्रथम श्रेणी एसी कोच का है, जहां यात्रियों को यात्रा के दौरान बिस्तर उपलब्ध कराया जाता है। इस घटना ने यात्रियों के बीच चर्चा छेड़ दी है

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
यह घटना हाल ही में सामने आई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर आए कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हैरान करने वाली होती हैं। ऐसा एक और मामला सामने आया है, यहां ट्रेन के सबसे हाई क्लास माने जाने वाले फर्स्ट एसी कोच से यात्री रेलवे का सामान चुराते पकड़े गए। पुरी से दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक परिवार पर रेलवे का बेडशीट ले जाने का आरोप लगा है। यह घटना हाल ही में सामने आई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ट्रेन रुकी तो प्लेटफॉर्म पर टीटीई और अन्य रेलवे कर्मचारी उस परिवार से पूछताछ कर रहे थे। परिवार में दो पुरुष और एक महिला शामिल थे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मामला प्रथम श्रेणी एसी कोच का है, जहां यात्रियों को यात्रा के दौरान बिस्तर उपलब्ध कराया जाता है। इस घटना ने यात्रियों के बीच चर्चा छेड़ दी है।

रेलवे का बेडशीट ले जाते पकड़ा गया परिवार

वायरल क्लिप में एक रेलवे अटेंडेंट यात्रियों के बैग दिखाते हुए उड़िया भाषा में कहता सुनाई दे रहा है – “सर, देखिए, सभी बैगों से चादरें और कंबल निकल रहे हैं। कुल मिलाकर चार सेट हैं। या तो इन्हें वापस कर दीजिए या 780 रुपये का भुगतान कीजिए।” इसके बाद यात्रियों ने सामान लौटा दिया। परिवार के एक सदस्य ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक बड़ी गलती थी और संभव है कि उसकी मां ने अनजाने में चादरें पैक कर दी हों। हालांकि, मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों को इस दावे पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने मामले पर शक जताया।


वायरल हुआ वीडियो

रेलवे अटेंडेंट ने बताया कि परिवार फर्स्ट एसी में सफर कर रहा था और संभवतः तीर्थयात्रा पर निकला था। इस दौरान, जब बिस्तर मिलने का मामला सामने आया, तो टीटीई ने उन्हें चेतावनी दी कि यह मामला रेलवे अधिनियम के तहत भी दर्ज हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना के साथ पोस्ट में लिखा गया – “पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी में सफर करना अपने आप में गर्व की बात है। लेकिन अफसोस, कुछ यात्री ऐसी सुविधा के लिए दी गई चादरें और कंबल भी घर ले जाने से नहीं चूकते।” इस वीडियो ने यात्रियों के बीच ईमानदारी को लेकर बहस छेड़ दी है।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, यूजर्स ने कड़ी नाराज़गी जताई। एक्स पर कई लोगों ने इसे “शर्मनाक” और “बेशर्मी की हद” करार दिया। एक यूजर ने लिखा – “लोग आखिर कितना नीचे गिर सकते हैं? ये सामान यात्रियों की सुविधा के लिए है, निजी इस्तेमाल या चोरी के लिए नहीं।” दूसरे ने कहा – “फर्स्ट एसी में सफर करना सम्मान की बात है, लेकिन चादरें चुराना दिखाता है कि उनमें ईमानदारी और सिविक सेंस में कमी है। एक और कमेंट में लिखा गया – “भले ही उन्होंने सामान लौटा दिया हो, फिर भी उन पर जुर्माना लगना चाहिए। जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, ऐसी हरकतें बंद नहीं होंगी। ऐसे लोग देश की छवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करते हैं।”

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2025 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।