Indore Building Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर के रानीपुरा में सोमवार (22 सितंबर) रात एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में बारिश के बाद सोमवार रात पांच मंजिला एक मकान गिर गया जिसके मलबे से सात लोगों को निकाला गया। जबकि कुछ अन्य लोग इसमें अब भी फंसे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर पहुंचे मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार इमारत आठ से 10 साल पुरानी है।
न्यूज एजेसी IANS के मुताबिक, 'इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोष्टी मोहल्ला में पांच मंजिला इमारत ढह गई। सूचना मिलने पर इंदौर नगर निगम और बचाव विभाग की टीमें मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य जारी रखे हुए हैं।'
उन्होंने बताया कि इमारत के मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना थी जिनमें से सात व्यक्तियों को निकाल लिया गया है जबकि अन्य लोगों को मलबे से निकालने की मुहिम जारी है। मेयर ने बताया कि इस इमारत का कुछ हिस्सा पड़ोस के भवन पर भी गिरा है।
चश्मदीदों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर रानीपुरा क्षेत्र की बिजली काट दी गई है। पुलिस तमाशबीनों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात 9 बजे तीन मंजिला इमाइत भरभरा कर गिर गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया है।