Credit Cards

न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री जयशंकर और मार्को रुबियो की मुलाकात, टैरिफ और H-1B मुद्दे पर हुई चर्चा!

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया था और एच-1बी वीजा फीस को बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर यानी 88 लाख रुपए कर दिया है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:40 PM
Story continues below Advertisement
सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात हुई है। यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80वीं बैठक के दौरान हुई। यह इस साल दोनों विदेश मंत्रियों की तीसरी आमने-सामने मुलाकात थी। जानकारी के मुताबिक, इस मुलाकात में H-1B वीजा और व्यापार से जुड़े मामलों पर बात हुई है।

बता दें कि  भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया था और एच-1बी वीजा फीस को बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर यानी 88 लाख रुपए कर दिया है। भारत और अमेरिका अब रिश्तों को बेहतर बनाने और एक व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं।

भारत-अमेरिका के बीच बातचीत है जारी

जुलाई में व्यापार बातचीत के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए थे, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर 25% टैरिफ लगा दिया और इसके जवाब में भारत ने रूसी तेल की खरीद से जुड़े आयात पर 25% टैरिफ लगा दिया। इन अड़चनों के बावजूद, अब दोनों देशों ने आर्थिक साझेदारी को स्थिर करने के लिए फिर से बातचीत शुरू की है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 16 सितंबर को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई।

भारत-अमेरिका संबंधों पर ट्रंप का भरोसा


विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की पिछली मुलाकात जुलाई में वाशिंगटन में हुई थी, जब 10वीं क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई थी। इससे पहले दोनों की बातचीत जनवरी में भी हुई थी। अब, तनाव कम करने की कोशिशों के बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका किसी समझौते पर पहुंचने में “कोई कठिनाई” महसूस नहीं करेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 10:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।