Credit Cards

Delhi: पत्नी को भगाने में मदद करने के शक में देवर ने की भाभी की हत्या, दो और रिश्तेदारों पर भी किया हमला

पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता 19 साल के उस्मान ने पुलिस को बताया कि आरोपी 49 साल के इस्तेखार अहमद उर्फ ​​बब्बू ने घर के अंदर महिला और उसकी बेटी पर हमला किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी का निवासी बब्बू सुबह करीब सात बजे घर पहुंचा था और उस समय नुसरत सो रही थी

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
Delhi: पत्नी को भगाने में मदद करने के शक में देवर ने की भाभी की हत्या (FILE PHOTO)

दिल्ली के ख्याला में पति ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी के साथ भागने में मदद करने के आरोप में अपनी ही भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और अपनी भतीजी की उंगली काट दी। साथ ही एक और रिश्तेदार पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान 39 साल की नुसरत के रूप में हुई है, जबकि 42 साल की अकबरी और 20 साल की नुसरत की बेटी सानिया घायल हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नुसरत बाउंसर के रूप में काम करती थी।

उन्होंने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता 19 साल के उस्मान ने पुलिस को बताया कि आरोपी 49 साल के इस्तेखार अहमद उर्फ ​​बब्बू ने घर के अंदर महिला और उसकी बेटी पर हमला किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी का निवासी बब्बू सुबह करीब सात बजे घर पहुंचा था और उस समय नुसरत सो रही थी।

उन्होंने बताया कि उसने एक नया खरीदा हुआ धारदार हथियार टिफिन बॉक्स में छिपा रखा था। जब नुसरत उठी और उसे चाय दी, तो उसने कथित तौर पर हथियार निकाला और उसकी छाती और गर्दन पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


सूत्रों ने बताया कि जब उसकी बेटी बीच-बचाव करने आई, तो आरोपी ने उसकी एक अंगुली काट दी और नुसरत की बड़ी भाभी अकबरी पर भी हमला किया, उसके सिर और गर्दन पर वार किया।

शुरुआती जांच से पता चला है कि व्यक्ति को शक था कि नुसरत और उसकी पत्नी के दूसरे रिश्तेदारों ने उसे (आरोपी की पत्नी) किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भागने में मदद की है।

नुसरत का पति जेल में बंद हैं, इसलिए वह अपने परिवार में कमाने वाली इकलौती महिला थी और उसकी चार बेटियां हैं। बाउंसर के रूप में काम करने से पहले, वह एक सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में काम करती थी।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर ख्याला के जेजे कॉलोनी में हत्या की सूचना मिली।

अधिकारी ने कहा, "स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां नुसरत को घर की दूसरी मंजिल पर मृत पाया गया, जबकि दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।"

उन्होंने बताया, "आरोपी को परिवार के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस टीम को सौंप दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अपराध के मकसद का पता लगाया जा रहा है।"

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और क्राइम एंड फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

UP में 'ड्रोन चोर'! सच या अफवाह? डर का माहौल, भीड़ के हमले और रातभर पहरेदारी, जानें पूरी कहानी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 8:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।