UP BLO Suicide: उत्तर प्रदेश के भगतपुर ब्लॉक के सेहल जाहिदपुर गांव में तैनात एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सर्वेश सिंह की मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला काम के तनाव से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत होता है। सर्वेश सिंह का शव घटनास्थल पर मिला, जहां से पुलिस ने एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसने SIR को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर बढ़ते कार्यभार और दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुसाइड नोट में छलका 'साहब' के टारगेट का दर्द
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेश सिंह के नोट में यह लाइन शामिल थी कि, 'साहब का टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं। उस वजह से तनाव में हूं।' अधिकारियों ने बताया कि नोट में मतदाता सूची संबंधी अपने कर्तव्यों के कारण पड़ रहे भारी दबाव का भी जिक्र है। सुसाइड नोट के कुछ अंश BLO की इमोशनल परेशानी और डर को दर्शाते हैं। नोट में लिखा है, 'मैं जीना चाहता हूं, पर क्या करूं? मैं एक बड़ी मुसीबत और दुख में फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं चारों ओर से कठिन परिस्थितियों से घिरा हुआ और डरा हुआ महसूस कर रहा हूं। यह लिखते समय मुझे बहुत गहरा दर्द हो रहा है। मैंने हमेशा अपने परिवार और अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखने की कोशिश की है।'
पत्नी के लिए मदद की लगाई गुहार
सर्वेश सिंह ने अपने नोट में अपनी पत्नी के लिए सहायता की अपील की। उन्होंने लिखा, 'अभी मेरी पत्नी को मदद की जरूरत है। कृपया सुनिश्चित करें कि उन्हें आगे के जीवन में समर्थन मिले। अधिकारियों, कृपया समझिए, मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।' नोट में उनके बच्चों का भी उल्लेख किया गया और इच्छा व्यक्त की गई कि उनका ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है, और अपने परिवार के प्रति दयालुता की अपील की।
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, 'जाहिदपुर गांव के अधिकार क्षेत्र में 406 बूथ आते हैं। हमें रिपोर्ट मिली है कि बीएलओ ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं। इसके साथ ही एक नोट भी मिला है, जिसमें कुछ विवरण सामने आए हैं। स्थानीय पुलिस वर्तमान में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।'
पुलिस इस मौत से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जांच कर रही है, जिसमें मतदाता सूची के चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दौरान काम के बोझ से संबंधित तनाव भी शामिल है।