'भारत-रूस को हमने अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया': तनावपूर्ण संबंधों के बीच ट्रंप का चौंकाने वाला पोस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लगता है कि हमने भारत और रूस को खो दिया है जो अंधकारमय चीन के पाले में चले गए हैं। फिर ट्रंप ने व्यंग्यात्मक लहजे में भारत, रूस और चीन के संबंधों पर कहा कि उनका लंबा और समृद्ध भविष्य हो

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि लगता है कि हमने भारत और रूस को खो दिया है जो अंधकारमय चीन के पाले में चले गए हैं

India-US Relations: भारत-अमेरिका में तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर पोस्ट कर चौंकाने वाला कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है कि लगता है कि हमने भारत और रूस को खो दिया है जो अंधकारमय चीन के पाले में चले गए हैं। फिर ट्रंप ने व्यंग्यात्मक लहजे में भारत, रूस और चीन के संबंधों पर कहा कि उनका लंबा और समृद्ध भविष्य हो।

यह बात ऐसे समय में कही गई है जब अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के संबंध पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय में संभवतः सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस सप्ताह की शुरुआत में तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी की थी।

ट्रंप ने पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की एक तस्वीर अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य एक साथ लंबा और समृद्ध हो!"

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे। लेकिन अब वह खत्म हो गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि अमेरिकी नेता के साथ घनिष्ठ संबंध विश्व नेताओं को सबसे बुरे दौर से नहीं बचा पाएंगे।


बोल्टन की यह टिप्पणी भारत-अमेरिका संबंधों में पिछले दो दशकों के संभवतः सबसे खराब दौर की पृष्ठभूमि में आई है। जिसमें ट्रंप की टैरिफ नीति और उनके प्रशासन द्वारा भारत की लगातार आलोचना के कारण तनाव और बढ़ गया है।

ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में खटास आ गई है, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने 8 महीने पहले ही मुझसे की थी GST में सुधार करने को लेकर बातचीत, निर्मला सीतारमण का खुलासा

सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह ताजा पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी से हुई बातचीत ने दुनिया का ध्यान खींचा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 05, 2025 5:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।