यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, हटाई गईं लखनऊ की कमिश्नर

Uttar Pradesh News : बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रशासनिक बदलाव में विजय विश्वास पन्त को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वे प्रयागराज के कमिश्नर थे। वहीं, आईएएस डॉ. रोशन जैकब को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इसमें 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और कई को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण और परिवहन विभागों में भी नई नियुक्तियां की गई हैं।

बदले गए इन जिलों के कमिश्नर

बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रशासनिक बदलाव में विजय विश्वास पन्त को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वे प्रयागराज के कमिश्नर थे। राजधानी में अब उनका ध्यान विकास परियोजनाओं की तेज निगरानी और ट्रैफिक प्रबंधन पर रहेगा। वहीं, आईएएस डॉ. रोशन जैकब को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। बता दे कि रोशन जैकब पहले लखनऊ की कमिश्नर थीं। वहीं इस फेरबदल में सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। उनका मुख्य फोकस संगम नगरी में आगामी बड़े आयोजनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग पर रहेगा।

इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर


वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल में सीनियर आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को अब सचिव वन, पर्यावरण एवं जयवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है। वहीं IAS सुहास एल.वाई सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को वर्तमान पद के साथ-साथ महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 8:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।