राहुल, प्रियंका हिरासत में, बैरिकेड से कूदे अखिलेश! चुनाव आयोग तक विपक्षी सांसदों के मार्च को दिल्ली पुलिस ने रोका

opposition March: दिल्ली पुलिस ने बताया कि मार्च के लिए अभी तक कोई औपचारिक अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक नेताओं को रोक दिया है। इस दौरान पुलिस ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
Opposition March: राहुल गांधी को हिरासत में, बैरिकेड से कूदे अखिलेश

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और शरद पवार समेत INDIA गुट के अलग-अलग के नेताओं ने बिहार में हुए SIR और 2024 के चुनावों में कथित मतदाता धोखाधड़ी के विरोध में संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मार्च के लिए अभी तक कोई औपचारिक अनुमति नहीं मिली है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक नेताओं को रोक दिया है।

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और सागरिका घोष सहित INDIA ब्लॉक के कई सांसदों को हिरासत में ले लिया, जो SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे।

हिरासत में लिए जाने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हकीकत ये है कि वो बात नहीं कर सकते। सच्चाई देश के सामने है। ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है। ये लड़ाई संविधान बचाने की है। ये लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है। हम एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहते हैं।"


वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा है, "डरी हुई है। सरकार कायर है।"

प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग कि हेड क्वार्टर की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने परिवहन भवन पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।

इस बीच बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और दूसरे मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सड़क पर बैठीं प्रियंका और डिंपल ने की नारेबाजी

विपक्षी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, डिंपल यादव, केसी वेणुगोपाल और महुआ माजी चुनाव आयोग कार्यालय तक उनके मार्च को परिवहन भवन में पुलिस बैरिकेड्स से रोके जाने के बाद नारेबाजी करने लगे।

अब विरोध में विपक्षी सांसद दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड लांघकर कूद गए, जब दिल्ली पुलिस ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA गुट के नेताओं को रोका।

इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को एक पत्र लिखकर इस बात पर जोर दिया कि विपक्षी सांसदों का इरादा सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपने का है, न कि केवल एक छोटा प्रतिनिधिमंडल भेजने का।

10 अगस्त को लिखे पत्र में, संसद में विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सूचित किया कि सभी विपक्षी सांसद 11 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के बाद संसद भवन से निर्वाचन सदन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे।

'वोट चोरी' आंदोलन राहुल गांधी के लिए अग्निपरिक्षा! जीत गए बिहार तो बल्ले-बल्ले, अगर हो गई हार तो सब बेकार

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Aug 11, 2025 12:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।