Credit Cards

कौन हैं कमोडोर नायर? भारत-पाकिस्तान सीजफायर ब्रीफिंग में बने नौसेना की आवाज

कैप्टन के तौर पर कमोडोर नायर फ्रांस में 2023 बैस्टिल डे परेड में भारत की टुकड़ी का हिस्सा थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे

अपडेटेड May 11, 2025 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
कमोडोर रघु आर नायर

Commodore Nair: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव के बीच सेना और सरकार की प्रेस ब्रीफ बहुत महत्वपूर्ण रह रही है। पूरा देश इसका इंतजार करता रहता है। नौसेना के कमोडोर रघु आर नायर ने सीजफायर समझौते की घोषणा करने के बाद शनिवार को तीनों सेनाओं की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान को एक तीखा संदेश दिया।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिन्होंने पहले ब्रीफिंग की थी, के साथ उनकी उपस्थिति ने तीनों सेनाओं के प्रतिनिधित्व को पूरा किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर पर बारीकी से समन्वय किया। प्रेस ब्रीफ के बाद कमोडोर नायर सोशल मीडिया पर छाए हुए है। आइए आपको बताते हैं कमोडोर नायर के बारे में।

देश से लेकर विदेश में निभा चुके है बड़ी जिम्मेदारी

दो दशकों से ज्यादा सेवा दे चुके वन-स्टार अधिकारी, कमोडोर नायर का पद सेना में ब्रिगेडियर और वायु सेना में एयर कमोडोर के बराबर है। इस साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी 'कर्तव्य निष्ठा' के लिए प्रतिष्ठित नौसेना पदक से सम्मानित किया। नायर की साख कूटनीतिक क्षेत्र तक भी फैली हुई है। कैप्टन के तौर पर वे फ्रांस में 2023 बैस्टिल डे परेड में भारत की टुकड़ी का हिस्सा थे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे।

मार्च में म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के बाद शुरू किए गए भारत के मानवीय मिशन ऑपरेशन ब्रह्मा में नायर ने महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिका निभाई। उन पर नौसेना की संपत्तियों के समन्वय और प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियानों का नेतृत्व करने की जिम्मेदार थी।

अपने बयान से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश


शनिवार को एक स्पष्ट संबोधन में नायर ने संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में इस्लामाबाद के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, साथ ही चेतावनी दी कि आगे किसी भी उकसावे का 'निर्णायक जवाब' दिया जाएगा। उनका यह बयान सीमा पार से गोलाबारी के बाद आया है, जिसमें नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे दोनों को नुकसान पहुंचा है। नायर ने कहा, 'भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना पूरी तरह से तैयार, हमेशा सतर्क और मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।