Bareilly Violence: 'आई लव मोहम्मद' विवाद को लेकर बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बरेली पुलिस ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इत्तेहाद- ए- मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरेली हिंसा मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, मौलाना भूल गया कि यूपी में किसकी सरकार है। ऐसा सबक सिखाएंगे कि हिंसा करने से पहले 100 बार सोचेंगे।
मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार
वहीं बरेली में हुई हिंसा के बारे में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि, अब तक 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में मौलाना तौकीर रजा, सरफराज (पुत्र सलीम), मनीफुद्दीन (पुत्र ज़रीफुद्दीन), अज़ीम अहमद (पुत्र नसीम अहमद), मोहम्मद शरीफ (पुत्र मोहम्मद अहमद), मोहम्मद आमिर (पुत्र मोहम्मद जायद), रिहान (पुत्र राजू) और मोहम्मद सरफराज (पुत्र शमीम) शामिल हैं।
पुलिस का बड़ा एक्शन
पुलिस ने कहा कि स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभालने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़ ने बैरिकेड तोड़े और पत्थरों से हमला किया। मौके से भारी मात्रा में पत्थर, ब्लेड, पिस्तौल और कारतूस तथा पेट्रोल जैसे गंध वाली टूटी हुई कांच की बोतलें बरामद हुई हैं। जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल और तकनीकी तरीकों से सभी शामिल लोगों की पहचान की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने आगे बताया कि, इस घटना में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कुछ के चोटों को लेकर शक है कि वे गोली लगने से हुई हों, जिसकी अंतिम मेडिकल जांच जारी है। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि प्रदर्शनकारियों ने गोली चलाई थी। उस समय 2500 से 3000 लोग मौजूद थे, जिनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बरेली में हुई हिंसा को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सात एफआईआर में मौलाना तौकीर रज़ा का नाम सामने आया है और इसे जांच का हिस्सा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को भरोसा दिलाया गया था कि जुमे की नमाज़ के बाद कोई भी इस्लामिया इंटर कॉलेज नहीं जाएगा, लेकिन बाद में उस वादे से मुकरते हुए कहा गया कि हस्ताक्षर जाली हैं। जबकि हकीकत यह है कि वे हस्ताक्षर उन्हीं तीन लोगों के थे जिन्होंने खुद किए थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।