YouTuber Sourav Joshi: फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर सौरभ जोशी से ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। एक ईमेल के जरिए उनसे धमकी के साथ ये रंगदारी मांगी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को 'भाऊ गैंग' का सदस्य बताया है, जिसका सरगना 'छोटा डॉन' नामक व्यक्ति है। यह धमकी भरा ईमेल 15 सितंबर को सौरभ जोशी को मिला था। इस धमकी भरे मेल के बाद सौरभ जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इस धमकी के बाद सौरभ जोशी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर क्राइम की टीमें इस मामले की तह तक पहुंचने और रंगदारी मांगने वालों की पहचान करने में जुटी हुई हैं। सौरभ जोशी अपने लाइफस्टाइल व्लॉग्स और आम लोगों से जुड़े कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
'छोटा डॉन' नाम से ईमेल में की गई ₹5 करोड़ की डिमांड
उत्तराखंड के हल्द्वानी में रामपुर रोड पर ओलिविया कॉलोनी में रहने वाले सौरभ जोशी ने ईमेल मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर रंगदारी की यह रकम नहीं दी गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया, 'हमें शिकायत मिल गई है और हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटे हुए हैं और डिजिटल फुटप्रिंट्स को ट्रैक कर रहे हैं। हम केंद्रीय एजेंसियों की मदद से भी इस मामले की जांच कर रहे हैं, क्योंकि विदेशी संलिप्तता की संभावना भी हो सकती है।'
'भाऊ गैंग' एक कुख्यात आपराधिक गिरोह है जिसका संचालन दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ करता है। यह गिरोह अपनी आपराधिक गतिविधियों और सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकियां देने के लिए जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांशु भाऊ और उसका गिरोह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जानी दुश्मन माना जाता है। दोनों गैंग्स के बीच अक्सर गैंगवार की खबरें सामने आती रही हैं, जिससे इन इलाकों में तनाव बना रहता है।
इससे पहले 'भाऊ गैंग' तब चर्चा में आया था, जब अगस्त के महीने में इस गैंग ने मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस गैंग ने खुलेआम इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। अब इसी गैंग का नाम यूट्यूबर सौरभ जोशी को मिली धमकी में सामने आया है, जिसमें 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
पिछले साल बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी!
यह पहली बार नहीं है जब सौरभ जोशी को ऐसी धमकी मिली है। पिछले साल नवंबर में भी उन्हें इसी तरह की रंगदारी की धमकी मिली थी। उस समय एक लेटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य होने का दावा करते हुए ₹2 करोड़ की मांग की गई थी। उस पत्र पर 'करण बिश्नोई' के हस्ताक्षर थे और कहा गया था कि अगर पांच दिनों के भीतर पैसे नहीं दिए गए तो सौरभ जोशी और उनके परिवार को मार दिया जाएगा। हालांकि, बाद में पता चला कि धमकी देने वाला उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला एक 19 वर्षीय युवक था, जिसने अपनी नौकरी खो दी थी। उसने पत्र में जोशी को पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी भी दी थी, और ऐसा करने पर परिवार को एक-एक करके नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।