उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला ने पुलिस थाने के अंदर अपनी कलाई काट ली, क्योंकि उसके भतीजे ने उसके साथ प्यार का रिश्ता चलाए रखने से इनकार कर दिया था। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा की ललित कुमार मिश्रा से शादी हुई और सात और छह साल के दो बेटों की मां हैं। उसकी मुलाकात अपने पति के भतीजे आलोक मिश्रा से हुई, जो उससे 15 साल छोटे हैं, जब उसे काम में मदद के लिए बुलाया गया था। आलोक के परिवार के साथ रहने के दौरान ही उसके और पूजा के बीच प्रेम संबंध पनप गए।
प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर ललित ने आलोक को घर से निकाल दिया, लेकिन पूजा अपने बच्चों को छोड़कर बरेली चली गई, जहां वे लगभग सात महीने तक साथ रहे।
पूजा और आलोक के बीच मतभेद होने पर आलोक सीतापुर में अपने पैतृक गांव लौट आया। पूजा भी गांव पहुंची तो विवाद सुलझाने के लिए दोनों को थाने बुलाया गया।
जब आलोक ने कथित तौर पर उससे कहा कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता, तो पूजा ने थाने में ही ब्लेड निकालकर अपनी कलाई काट ली, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पूजा को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।