Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में दिवाली के दिन मौसम का मिजाज चिंताजनक रहने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, जहां सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा, वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण पूरे दिन जहरीली हवा चलती रहेगी। पिछले 24 घंटों में तेज धूप देखने को मिली, जबकि सुबह हल्की धुंध छाई रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति 'गंभीर' बनी हुई है, जहां सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' दर्ज की गई है। इस क्षेत्र में सबसे चिंताजनक स्थिति आनंद विहार में है, जहां का AQI 417 दर्ज किया गया, जिसने इसे 'गंभीर' श्रेणी में डाल दिया है। इसके साथ ही विजय नगर (गाजियाबाद) में AQI 348, और नोएडा में 341 तथा नोएडा सेक्टर-1 में 344 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बेहद खराब'
दिल्ली-NCR में इस समय 'सुबह गर्मी और रात में सर्दी' वाला मौसम बना हुआ है।दिवाली के दिन भी सिर्फ सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आएगा। इसके बाद आसमान पूरी तरह साफ़ हो जाएगा और हल्की धूप रहेगी। हालांकि, शाम होने के बाद तापमान फिर से गिरेगा और ठंड बढ़ सकती है। हवाएँ 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेंगी।
दिवाली के बाद मौसम का पूर्वानुमान
मुसम विभाग एक मुताबिक, सुबह के समय कोहरा सिर्फ 21 अक्टूबर तक ही रहेगा। 22 अक्टूबर से मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा, और 25 अक्टूबर तक सुबह के बाद सिर्फ धुंध रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन के तापमान में कोई बहुत बड़ा बदलाव होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। 21 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन दिल्ली-NCR पर उसके असर को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।