अच्छी सैलरी और सम्मानित संस्थान में नौकरी की राह देख रहे आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए सुनहरा मौका है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों के लिए आर्टिजन पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसमें संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को 65,000 तक मासिक वेतन मिल सकता है। इसके तहत 515 पदों को भरा जाना है, जिसकी जॉब नोटिफिकेशन 8 जुलाई को जारी की जा चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी। नोटिफिकेशन में योग्यता, उम्र सीमा और सैलरी जैसी सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं।
