Gold Price Today: सोने की कीमत और चढ़ी, चांदी भी तेज; चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 125850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जयपुर में 24 कैरेट का भाव 125980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:27 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 115510 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Gold Rate Today: देश में 12 नवंबर को सोने की कीमत में तेजी है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 125980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अन्य शहरों में भी सोना चढ़ा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के गवर्नर स्टीफन मिरान ने बढ़ती बेरोजगारी और सुस्त महंगाई से निपटने के लिए हाल ही में ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती का संकेत दिया है। अमेरिकी विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाउन) को लेकर चिंता कम होने, फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों, और मजबूत वैश्विक रुझानों को देखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125980 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115510 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 115360 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 115410 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 115510 125980
मुंबई 115360 125850
अहमदाबाद 115410 125880
चेन्नई 115360 125850
कोलकाता 115360 125850
हैदराबाद 115360 125850
जयपुर 115510 125980
भोपाल 115410 125880
लखनऊ 115510 125980
चंडीगढ़ 115510 125980

गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2026 तक गोल्ड के 4,900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है। ANZ का मानना है कि अगले साल के मध्य तक सोना 4,600 डॉलर प्रति औंस पर होगा। 

PPF Vs FD: PPF या FD में कौन सा ऑप्शन है बेहतर, निवेश के लिए लंबी अवधि का बनेगा विकल्प

चांदी की कीमत

सोने की तरह ही चांदी में भी तेजी है। 12 नवंबर को चांदी 160100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।