PPF Vs FD: PPF या FD में कौन सा ऑप्शन है बेहतर, निवेश के लिए लंबी अवधि का बनेगा विकल्प

PPF Vs FD: PPF और FD दोनों सुरक्षित निवेश विकल्प हैं, लेकिन पीपीएफ लंबी अवधि के निवेश और टैक्स बचत के लिए बेहतर है, जबकि एफडी लिक्विडिटी और कम अवधि के लिए ज्यादा उपयुक्त है। निवेश का सही चुनाव आपके वित्तीय लक्ष्य और जरूरतों पर निर्भर करता है।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement

निवेशक अकसर सोचते हैं कि अपनी बचत को सुरक्षित रखने और अच्छे रिटर्न पाने के लिए PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) और FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) में से कौन सा विकल्प चुनें। दोनों ही वित्तीय साधन भारत में बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन इनके फायदे, जोखिम और टैक्स लाभ अलग-अलग हैं। आइए, जानें कि लंबी अवधि के लिए कौन सा निवेश बेहतर रहेगा।

PPF क्या है?

PPF सरकार द्वारा समर्थित लंबी अवधि की बचत योजना है, जिसका लॉक-इन पीरियड 15 साल होता है। इसमें जमा राशि पर निश्चित दर से ब्याज मिलता है और यह ब्याज कर-मुक्त होता है, यानी न तो ब्याज पर टैक्स लगता है और न ही प्राप्ति पर। यह योजना छोटे निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित और लाभकारी मानी जाती है।

FD की विशेषताएं


FD बैंक या छोटे फाइनेंस बैंक तथा पोस्ट ऑफिस में निवेश किया जा सकता है। यह निवेश किसी तय अवधि के लिए होता है, जिसमें ब्याज दर निश्चित रहती है। FD में ब्याज कर योग्य होता है, और अगर लाभ ₹40,000 से अधिक हो तो TDS भी कटता है। FD लिक्विडिटी के मामले में अधिक लचीला होता है क्योंकि आप अपनी जरूरत पड़ने पर प्रीमैच्योर विड्रॉल कर सकते हैं, हालांकि कुछ पेनल्टी लग सकती है।

रिटर्न और टैक्स में अंतर

PPF में वर्तमान ब्याज दर लगभग 7% के आसपास है, जो सरकार द्वारा समय-समय पर तय होती है। इसके मुकाबले FD में ब्याज दरें अक्सर 6.5% से लेकर 8% तक होती हैं, बैंकों और अवधि के हिसाब से। हालांकि, PPF का ब्याज टैक्स-फ्री होने की वजह से इसका वास्तविक लाभ ज्यादा होता है।

निवेश के लिए सही विकल्प कैसे चुनें?

- अगर आप लंबी अवधि के लिए कर बचत के साथ सुरक्षित निवेश चाहते हैं, तो PPF श्रेष्ठ विकल्प है।

- यदि आपको मध्यम अवधि के लिए लिक्विडिटी चाहिए और आप ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं, तो FD बेहतर है।

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए अक्सर FD में ब्याज दरों पर अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे यह भी आकर्षक विकल्प बन जाता है।

PPF और FD दोनों अपने-अपने फायदे और सीमाएं रखते हैं। आपका निवेश लक्ष्य, जोखिम लेने की क्षमता, और आवश्यकता के अनुसार ही इन दोनों में से चुनाव करें। लंबी अवधि के लिए PPF कर बचाने के लिहाज से बेहतर है, जबकि यदि आपको तात्कालिक जरूरतों के लिए लिक्विडिटी चाहिए, तो FD बेहतर प्रदर्शन करता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।