SBI Clerk Mains Exam Date 2025: देश के प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए ये इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के दूसरे चरण की घोषणा की जा चुकी है। एसबीआई में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्री परीक्षाएं सितंबर में हुई थीं और इसके नतीजे 4 नवंबर को घोषित किए गए थे। इसमें सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम का इंतजार था। इसकी घोषणा भी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर कर दी है।
इसके मुताबिक एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 21 नवंबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसबीआई में क्लर्क के कुल 6589 पदों भर्ती की जाएगी। बता दें, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20,21 और 27 सितंबर को किया गया था। इसके नतीजे 4 नंवबर 2025 को घोषित किए गए थे। इसमें सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे। मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब 7 से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इसे अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
200 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी और कुल अंक 200 होंगे। इस परीक्षा में जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, कंप्यूटर एप्टीट्यूड और जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्री में सफल उम्मीदवार करेंगे मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में, अंग्रेजी विषय को छोड़कर बाकी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। वस्तुनिष्ठ सवालों में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटा जाएगा।
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी भाषा टेस्ट में शामिल होंगे और इसमें पास होने वाले कैंडिडेट डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थी को हर माह करीब 46000 रुपए बतौर वेतन मिलेगा। इन्हें निर्धारित सभी भत्तो का लाभ भी दिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी गई थी। आवेदक की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चली थी।