Bihar STET 2025: बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार परीक्षा समिति एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसके तहत आवेदन 27 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने कहा है कि आवेदक समिति की वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पूरे जीवनकाल के लिए वैध प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिससे वे आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीधा शामिल हो सकेंगे।
इससे पहले बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 11 सितंबर से 19 सितंबर 2025 तय की गई थी। लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा, पहले बिहार बोर्ड नेकहा था कि एसटीईटी के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर करना होगा। लेकिन अब इसमें बदलावा किया गया है। आवेदन की तारीख में बदलाव होने की वजह से इसी परीक्षा तिथि में भी बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है। पहले तय किया गया था कि एसटीईटी परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच होगी और इसका परिणाम 1 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। लेकिन अब इन तिथियों में बदलाव हो सकता है।
बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का स्नातक होना जरूरी है। साथ ही संबंधित विषय में बी.एड. की डिग्री भी आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष पुरुषों के लिए होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बिहार बोर्ड की तरफ से राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी शिक्षक नौकरी के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए एसटीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है।
पेपर-I या पेपर-II (एक पेपर के लिए) सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 960 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 760 रुपये फीस देनी होगी।
पेपर-I एवं पेपर-II (दोनों पेपर के लिए)
सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 1440 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग अभ्यर्थियों से 1140 रुपये बतौर आवेदन शुल्क लिया जाएगा।