APPSC में जूनियर इंजीनियर के 413 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

APPSC Junior Engineer: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 413 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार appsc.gov.in पर 10 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 12:46 AM
Story continues below Advertisement
इस वैकेंसी प्रक्रिया के माध्यम से कुल 413 जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति की जाएगी

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी प्रक्रिया के माध्यम से कुल 413 जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है।

क्या है आवेदन की योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा, ग्रेजुएशन डिग्री, बी.टेक या उसके बराबर योग्यता होना जरूरी है। जो अभ्यर्थी लास्ट ईयर की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदवारी तभी मान्य होगी जब वे इंटरव्यू के समय या उससे पहले पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे।


क्या है फॉर्म भरने की एज लिमिट

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 10 अक्टूबर 2025 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश सरकार के नियमों के तहत निर्धारित श्रेणियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को एग्जाम की किसी भी जानकारी के लिए APSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार विजिट करने की सलाह दी गई है।

कैसे करें जूनियर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके लिए अपनी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें। जरूरत होने पर डाक्युमेंट अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस जमा करें। फॉर्म को ध्यान से चेक करने के बाद सबमिट करें। अंत में पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Sarkari Naukri 2025: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! IBPS क्लर्क के 13217 पदों पर भर्ती शुरू, तुरंत करें अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Sep 19, 2025 6:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।