दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। यानी इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। असिस्टेंट टीचर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। इसकी लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2025 है।
एनडीएमसी सहित इन जगहों पर होगी भर्ती
डीएसएसएसबी की टीचर भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1180 पद भरे जाएंगे। इसमें असिस्टेंट टीचर (डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन) के 1055 पद, असिस्टेंट टीचर (नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के 125 पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चुने गए उम्मीदवार दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किए जाएंगे।
इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति महीना तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा इन्हें एचआरए, डीए, चिकित्सा लाभ और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा डी एल एड की डिग्री, सीटीईटी का मान्य सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है लेकिन एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्लूबीडी वालों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस 100 रुपये देनी होगी और महिला,एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है। अभ्यर्थियों को इसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
इन पदों पर चुनाव मेरिट बेसिस पर होगा यानी आपकी क्वालिफिकेशन,मार्क्स और सीटीईटी स्कोर के आधार पर होगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं है, बस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जॉब पक्की।