अगर आप बैंक में सरकारी नौकर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर, पीओ और क्लर्क समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आपने अब तक इसमें आवेदन नहीं किया है तो जल्दी ही इसके लिए अपना आवेदन करे। आईबीपीएस 21 सितंबर, 2025 को इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बंद कर देगा। इस वैकेंसी कुल 13217 पदों पर निकाली गई है।
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 के तहत प्री-एग्जाम ट्रेनिंग नवंबर में होगी। इस भर्ती का प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर या दिसंबर में आयोजित की जाएगी, वहीं इसका रिजल्ट दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक आने की संभावना है। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर दिसंबर या जनवरी में जारी होंगे और मुख्य परीक्षा दिसंबर 2025 या फरवरी 2026 में कराई जाएगी।
इन आसान स्टेप की मदद से करें अप्लाई
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती में आवेदन शुल्क कैटगरी के आधार पर अलग-अलग रखा गया है। पीओ पद के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को ₹175 (जीएसटी सहित) शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए यह ₹850 है। इसी तरह एसओ पद पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 है और बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए ₹850 तय किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पद के साथ-साथ अधिकारी पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऑफिसर कैडर में एक ही उम्मीदवार सिर्फ एक पद के लिए पात्र होगा। यानी वह या तो अफसर स्केल-I,स्केल-II या स्केल-III में से किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार 21 सितंबर तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।