अगर आपने अब तक भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके पास आज आवेदन करने का आखिरी मौका है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारिख आज, 4 अगस्त रात 11 बजे तक है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए है वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद आवेदन की इसमें आवेदन की आखिरी तारिख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इससे पहले एक बार आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई थी। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवेदन करने की योग्यता
क्या है आवेदन करने की योग्यता
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी स्ट्रीम के हिसाब से अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। साइंस स्ट्रीम के छात्रों को फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी सब्जेक्ट में 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक और अंग्रेजी में भी 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा, जिन्होंने पॉलिटेक्निक से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन या आईटी में तीन साल का डिप्लोमा किया है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, नॉन-साइंस स्ट्रीम में आवेदन करने वाले छात्रों को 12वीं पास होना जरूरी हैं। 12वीं में उनके कुल और अंग्रेजी दोनों में 50% अंक होंने चाहिए।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 रखी गई थी, जिसे आगे बढ़ा कर 4 अगस्त कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डाक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2009 के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद नामांकन के समय उम्मीदवार की उम्र 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर "उम्मीदवार लॉगिन" पर जाकर "रजिस्टर" ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 3: इसके बाद ईमेल आईडी और फोन नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: जरूरी डाक्युमेंट अपलोड कर एग्जाम सेंटर के पांच ऑप्शन चुनें।
स्टेप 5: आखिरी में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 6: भविष्य की जरुरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
अग्निवीर वायु भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को शुरुआती सैलरी 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा, जो हर साल बढ़ेगा। इसके अलावा भत्ते अलग से दिए जाएंगे। साथ ही 30 दिन का वार्षिक छुट्टी, मेडिकल छुट्टी और सेवा अवधि के दौरान 48 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा। इसके अलावा, आवेदन करते समय ऑनलाइन परीक्षा के लिए 550 रुपये और जीएसटी का शुल्क जमा करना होगा।