Credit Cards

IB Vacancy Registration Last Date 2025: IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

IB Vacancy Registration Last Date 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 394 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसका आवेदन 14 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) ग्रेड-II/टेक के पदों के लिए 394 रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया 2025 के लिए शुरू की है। जो उम्मीदवार इस सम्मानित सरकारी नौकरी में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हुई थी 14 सितंबर 2025 यानी आज ही समाप्त हो रही है, इसलिए अभी तक आवेदन न करने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in या www.mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

कितने पदों पर हुई भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 157 पद सामान्य वर्ग के लिए, 32 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 117 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 60 अनुसूचित जाति (SC) और 28 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

उम्मीदवार की योग्यता


आयोग द्वारा मांगी गई शैक्षणिक योग्यता में इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या विज्ञान में इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिक्स, मैथ्स या कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री शामिल है।

कितने स्तरों पर आयोजित होगी परीक्षा

चयन प्रक्रिया तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी। पहले स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें उम्मीदवारों की तकनीकी योग्यता, विश्लेषणात्मक सोच और आईटी कौशल की परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में स्किल टेस्ट होगा जो तकनीकी दक्षताओं को आंकेगा, और अंतिम स्तर पर पर्सनैलिटी टेस्ट तथा इंटरव्यू होगा जिसमें संवाद क्षमता और निर्णय लेने की दक्षता की जांच की जाएगी।

आवेदन का शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 650 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये अदा करने होंगे। शुल्क ऑनलाइन भुगतान या निर्धारित कियोस्क पर जमा कराया जा सकता है। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25,500 से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इस भर्ती के माध्यम से देश भर में विभिन्न स्थानों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें, आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही फॉर्म जमा करने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना न भूलें। इस भर्ती के जरिए इंटेलिजेंस ब्यूरो देश की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले योग्य तकनीकी कर्मियों को नियुक्त करेगाअगर आपने अभी तक जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर 2025 भर्ती का आवेदन नहीं किया है तो अंतिम मौका है। इस नयी भर्ती में भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2025 है, जिसे बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों अनुसार छूट भी मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, या संबंधित विषयों में स्नातक डिग्री या तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा जरूरी है। चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं: ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट, और इंटरव्यू। ये परीक्षा उम्मीदवार की तकनीकी क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच, तथा संवाद कौशल का परीक्षण करेंगी। चयन के बाद वेतनमान 25,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह होगा।

आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी, उम्मीदवार www.ncs.gov.in या www.mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क के संबंध में सामान्य और अन्य  वर्ग के लिए 650 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये निर्धारित हैं।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 14, 2025 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।