MP Police Bharti 2025: एमपी पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी! 7,500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, तुरंत करें अप्लाई

MP Police Vacancy 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MP ESB) ने पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 7,500 खाली पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement
MP Police Constable Vacancy 2025: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2025 है

MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 7,500 पदों को भरने के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MP ESB) ने कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 7,500 खाली पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से जारी है, जो 29 सितंबर 2025 तक चलेगी।

जमा किए गए फॉर्म पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो 4 अक्टूबर, 2025 तक खुली रहेगी। यानी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया के दौरान अगर कुछ गलत भर दिए हो तो उसमें सुधार 4 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी। एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

उम्मीदवारों को 10+2 सिस्टम के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। या फिर उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पास होनी चाहिए, या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है।


बिना रिजर्वेशन वाले कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: हिमाचल में सरकारी नौकरी की भरमार! बिजली, रेवेन्यू, हेल्थ और पंचायती राज विभागों में होगी बंपर भर्ती

ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले ESB, MP की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।

2. अब होमपेज पर दिख रहे 'MP Police Constable Recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करें।

3. खुलने वाले नए पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

4. रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

5. अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।

6. फिर फॉर्म जमा करें और उस पेज को डाउनलोड कर लें।

7. भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी निकालकर अपने पास रख लें।

8. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को MP ESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रूलबुक देखने की सलाह दी जाती है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

Tags: #jobs

First Published: Sep 16, 2025 10:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।