RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: सरकारी टीचर बनने का सपना देख कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। RPSC ने ये भर्ती कुल 6,500 सीनियर टीचर के लिए निकाली है। उम्मीदवारों के पास सरकारी टीचर बनने का ये अच्छा मौका है। आवेदन फॉर्म की शुरुआत होने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से होगी। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इतने पदों के लिए निकला आवेदन
इस वेकैंसी के जरिए RPSC अलग-अलग विषयों में कुल 6,500 सीनियर टीचर की खाली जगहों को भरने जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें, ताकि आखिरी वक्त की किसी परेशानी से बचा जा सके।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को ₹600 देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400 रखा गया है।