Teacher Recruitment 2025: सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका! 6500 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: RPSC ने सीनियर टीचर के 6,500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन फॉर्म की शुरुआत होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से होगी

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: सरकारी टीचर बनने का सपना देख कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। RPSC ने ये भर्ती कुल 6,500 सीनियर टीचर के लिए निकाली है। उम्मीदवारों के पास सरकारी टीचर बनने का ये अच्छा मौका है। आवेदन फॉर्म की शुरुआत होने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से होगी। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

इतने पदों के लिए निकला आवेदन


इस वेकैंसी के जरिए RPSC अलग-अलग विषयों में कुल 6,500 सीनियर टीचर की खाली जगहों को भरने जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते ही अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें, ताकि आखिरी वक्त की किसी परेशानी से बचा जा सके।

क्या है योग्यता

  1. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती जैसे विषयों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से उस विषय में ग्रेजुएशन या उसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए, जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। साथ ही, उनके पास NCTE या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से शिक्षण में डिग्री या डिप्लोमा भी होना जरूरी है।
  2. साइंस विषय: विज्ञान विषय के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी या जैव रसायन जैसे विषयों में से कोई दो विषय को ऑपशनल रूप से पढ़े हों। इसके साथ ही, उनके पास NCTE या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है।
  3. सामाजिक विज्ञान विषय: जो उम्मीदवार सामाजिक विज्ञान विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें उन्होंने इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन या दर्शनशास्त्र जैसे विषयों में से कम से कम दो विषय पढ़े हों। इसके साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना भी जरूरी है, जिसे NCTE या सरकार ने मान्यता दी हो।

कितनी है आवेदन फीस

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को ₹600 देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400 रखा गया है।

Rajasthan Police SI Notification 2025 जारी हो चुका है नोटिफिकेशन, कर लें परीक्षा की तैयारी

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Jul 18, 2025 6:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।