रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए होने वाली CBT-2 एग्जाम 2025 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आरआरबी ने इस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। सीबीटी 1 एग्जाम में पास हुए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RRB NTPC CBT 2 सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का शहर और एग्जाम की तिथि जैसी जरूरी जानकारी दी गई होती है। उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन कर इस सिटी स्लिप को देख सकते हैं।
कैसे देखें एग्जाम सिटी स्लिप
स्टेप 1: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: वहां दिए गए 'CBT 2 City Intimation Slip' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपनी RRB NTPC रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: आपकी CBT 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की सीबीटी 2 परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। इस एग्जाम में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने सीबीटी 1 चरण सफलतापूर्वक पास किया है। सीबीटी 1 का परिणाम 19 सितंबर 2025 को जारी किया गया था। उम्मीदवारों को अपनी सिटी इन्फॉर्मेशन स्लिप को ध्यान से देखने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी गई है।