RRB NTPC यूजी का आंसर-की हुआ जारी, इस दिन तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRB) ने RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती एग्जाम 2025 की आंसर-की जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आंसर-की देख सकते हैं

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:48 PM
Story continues below Advertisement
आरआरबी ने आंसर-की पर आब्जेशन दर्ज करने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRB) ने 15 सितंबर को RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती एग्जाम 2025 की आंसर-की जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आंसर-की देख सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज डालकर लॉगिन करना होगा। एनटीपीसी एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीदवार अब इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आंसर की देख सकते हैं।

आरआरबी ने आंसर-की पर आब्जेशन दर्ज करने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 20 सितंबर तक किसी क्वेश्चन पर आब्जेशन दर्ज करवा सकते हैं। आब्जेशन दर्ज करवाने के लिए उम्मीदावारों को हर प्रश्न के लिए 50 रुपये और बैंक सेवा शुल्क देना होगा। अगर आब्जेशन सही साबित होती है, तो बैंक चार्ज काटकर बाकी राशि वापस कर दी जाएगी।

कब हुआ था एग्जाम


RRB NTPC यूजी एग्जाम 7 से 29 अगस्त और 1 से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। सीबीटी 1 में पास हुए उम्मीदवार अगले स्टेज यानी सीबीटी 2 एग्जाम में शामिल होंगे। सीबीटी 2 में एग्जाम में जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं। कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और समय सीमा 90 मिनट होती है। इस वैकेंसी की सेलेक्शन प्रोसेस चार स्टेप में होगा, जिसमें सीबीटी 1, सीबीटी 2, सीबीएटी/टाइपिंग स्किल टेस्ट और आखिर में इंटरव्यू शामिल है।

कितनी होगी सैलरी

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में 3,445 पदों के लिए 63 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एप्लिकेशन किया है। इनमें 2,022 पोस्ट कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, 361 पद अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, 990 पद जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और 72 पद ट्रेन क्लर्क के हैं। चुने गए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 25,500 रुपये से 35,400 रुपये तक शुरुआती वेतन मिलेगा।

कैसे देखें RRB NTPC की आंसर-की

इन आसान स्टेप की मदद से देंखे RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती एग्जाम की आंसर-की

स्टेप 1: सबसे पहले RRB की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर 'आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025' की अनंतिम आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

स्टेप 4: आपकी आंसर की नई विंडो में खुल जाएगी।

स्टेप 5: आप अपना आंसर की चेक कर सकते हैं और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

AFMS Recruitment 2025: सशस्त्र बल में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Sep 15, 2025 7:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।