रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRB) ने 15 सितंबर को RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती एग्जाम 2025 की आंसर-की जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आंसर-की देख सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज डालकर लॉगिन करना होगा। एनटीपीसी एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीदवार अब इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आंसर की देख सकते हैं।