RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, 6180 पदों के लिए आवेदन शुरू

RRB Technician Recruitment 2025: टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही फाउंड्रीमैन, मोल्डर, पैटर्न मेकर या फोर्जर और हीट ट्रीटर जैसे ट्रेडों में आईटीआई या अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट होना जरूरी है

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 6,180 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 180 पद और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 6,000 पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। या फिर संबंधित क्षेत्रों में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।


टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए: उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए। इसके साथ ही फाउंड्रीमैन, मोल्डर, पैटर्न मेकर या फोर्जर और हीट ट्रीटर जैसे ट्रेडों में आईटीआई या अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आयु सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए: 1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए: इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
  • सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • वहां दिए गए ‘CEN 02/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन आईडी प्राप्त करें।
  • आवेदन पत्र में अपनी सही व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और ट्रेड से संबंधित विवरण भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें। भविष्य के लिए एक कॉपी सेव करके रख लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है। एससी/एसटी, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), महिला, ट्रांसजेंडर व्यक्ति, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सीबीटी में शामिल होने के बाद यह पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। सीबीटी में शामिल होने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलती है। टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल का पद सैलेरी लेवल 5 के अंतर्गत आता है, जिसमें शुरुआती मासिक वेतन 29,200 रुपये होगा। वहीं टेक्नीशियन ग्रेड 3 का पद सैलेरी लेवल 2 के अंतर्गत आता है, जिसमें मासिक वेतन 19,900 रुपये होगा। इसके अलावा 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #RRB

First Published: Jun 28, 2025 3:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।