Credit Cards

SBI CBO 2025 का एग्जाम देने से पहले पढ़ ले ये जरूरी नियम, वरना नहीं दे पाएंगे एग्जाम

SBI CBO 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पद पर एग्जाम 20 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। अगर आप SBI के CBO का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको इस एग्जाम के जरूरी नियमों और दिशा-निर्देशों की सही जानकारी होना जरूरी है

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
एसबीआई ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

SBI CBO 2025 Exam: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद का एग्जाम 20 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2964 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये एग्जाम देशभर के लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है। एसबीआई सीबीओ भर्ती उन ग्रेजुएट के लिए एक बेहतरीन मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर की तलाश में हैं। अगर आप SBI के CBO का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपको इस एग्जाम के जरूरी नियमों और दिशा-निर्देशों की सही जानकारी होना जरूरी है। आइए जानते हैं इस एग्जाम में आप क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?

एसबीआई ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि की मदद से एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान


उम्मीदवारों को समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना जरूरी है, वरना एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं साथ में एक वैध फोटो आईडी की ओरिजिनल कॉपी और उसकी एक फोटोकॉपी लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षा हॉल में मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर, किताबें या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना पूरी तरह से मना है। उम्मीदवार अपने साथ पेंसिल, पेन, रबर और नीली स्याही वाला स्टाम्प पैड ले जा सकते हैं। रफ काम केवल दी गई शीट पर करें और अंत में उसे जमा करें।

ऐसे करें डाउनलोड

इन आसान स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें एसबीआई सीबीओ एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए 'Careers' टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब 'Current Openings' सेक्शन में जाएं और 'Recruitment of Circle Based Officers' लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: भविष्य के जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

इतने पद पर निकली भर्ती

एसबीआई के सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 1066 पद सामान्य वर्ग के लिए, 387 पद अनुसूचित जाति, 190 पद अनुसूचित जनजाति, 697 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 260 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Zerodha co-founder निखिल कामत अपने साथ काम करने का दे रहे मौका, निवेश में गहरी समझ रखने वालों को बुलाया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।