Zerodha co-founder निखिल कामत अपने साथ काम करने का दे रहे मौका, निवेश में गहरी समझ रखने वालों को बुलाया

Nikhil Kamath ने दो हाई स्टेक पदों के लिए गहरी एनालिटिकल समझ रखने वाले कैंडिडेट से एप्लिकेशन आमंत्रित की है। उन्होंने जेनेरिक एनालिसिस पर वास्तविक समझ को प्राथमिकता देने का संकेत दिया। अपनी पोस्ट में कामथ ने लिखा है, ‘यह रोल सतही स्तर की सोच वालों के लिए नहीं है।’

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement

जीरोधा के को फाउंडर निखिल कामत अपने निवेश आइडिया और बेबाक नजरिये के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए अपने साथ काम करने की पेशकश की है। निखिल ने दो हाई स्टेक पदों के लिए गहरी एनालिटिकल समझ रखने वाले कैंडिडेट से एप्लिकेशन आमंत्रित की है। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य एनालिसिस पर वास्तविक समझ को प्राथमिकता देने का साफ संकेत दिया। अपने पोस्ट ने में कामथ ने लिखा है, ‘यह रोल सतही स्तर की सोच वालों के लिए नहीं है।’

जीरोधा सह संस्थापक कामत नौकरी दे रहे हैं और चाहते हैं कि मुंबई में उनकी पर्सनल इनवेस्टमेंट टीम में तेज दिमाग के लोग शामिल हों। कामत ने जॉब कॉल लिंक्डइन पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक सीनियर डाटा साइंटिस्ट और एक सीनियर रिसर्चर के दो सीनियर रोल के लिए पद खुलने की जानकारी दी।

कामत ने लिखा, ‘यह रोल स्तरीय सोच रखने वालों के लिए नहीं हैं।’ इससे उन्होंने गहरी एनालिटिकल समझ और सामान्य एनालिसिस पर वास्तविक समझ को प्राथमिकता देने का साफ संकेत दिया।

सीनियर रिसर्चर के रोल के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास सेक्टर में गहरी रिसर्च का 6-8 साल का अनुभव होना चाहिए और इकोनॉमिक्स, बिजनेस या सोशल साइंस में बैकग्राउंड होना चाहिए। इस पद पर चुने जाने वाले कैंडिडेट की जिम्मेदारी में विशाल सूचना स्रोत को सिंथेसाइज करना, मीडिया, एआई और एनर्जी सेक्टर जैसे मुख्य क्षेत्रों में थीसिस तैयार करना और एकेडमिक और इंडस्ट्री जानकारों के साथ विचारों का परीक्षण करना शामिल है। इस पद के लिए मजबूत सोच और जटिलता को स्पष्टता के साथ समझने की क्षमता की जरूरत है।

सीनियर डाटा साइंटिस्ट के पद के लिए एनालिटिक्स और पाइथन, एसक्यूएल और टैब्लू या पावर बीआई जैसे बीआई प्लेटफॉम में गहरी पकड़ के साथ 5-8 साल का अनुभव चाहिए। कैंडिडेट स्टेटिस्टिकल स्किल के साथ कारोबारी दृष्टिकोण को मिला कर निवेश फैसलों को गति देने वाले, समान प्रदर्शन तलाशने वाले और आय और खतरे का फोरकास्ट करने वाले मॉडल डिजाइन और तैयार करेंगे।

दोनों पदों के लिए अस्पष्ट स्थिति को समझने में आराम, बारीकियों के लिए भूख और हाई कनविक्शन वाले पूंजी आवंटन को आकार देने की इच्छा होना जरूरी है।


कामत की फर्म ने कंपनसेशन की जानकारी का खुलासा नहीं किया है, मगर भारत के प्रमुख निवेशकों के साथ काम करने का मौका, चुनिंदा कैंडिडेट को खींच सकता है। उनकी निवेश रणनीति, जो अपने कॉन्ट्रेरियन बेट्स और लंबे समय के नजरिये के लिए जानी जाती है, मौलिक सोच और फर्स्ट प्रिंसिपल रिसर्च पर जोर देती है। इच्छुक कैंडिडेट लिंक्डइन या डायरेक्ट आउटरीच के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

Teacher Recruitment 2025: सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका! 6500 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से करें अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2025 12:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।