Credit Cards

SBI PO Mains Result 2025: जल्द जारी होंगे लिखित परीक्षा के नतीजे, जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

SBI PO Mains Result 2025: पीओ की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बेसब्री से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। एसबीआई पीओ मेन्स लिखित परीक्षा के नतीजों का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है। आइए जानते हैं जब नतीजे आएंगे, तो उन्हें डाउनलोड कैसे कर सकेंगे ?

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:14 PM
Story continues below Advertisement
एसबीआई पीओ मेन्स के परिणाम अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं।

SBI PO Mains Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की मेंस परीक्षा 2025 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे पहले सितंबर के अंतिम हफ्ते में आने थे। मगर, ये आगे बढ़ गए। अब समझा जा रहा है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार बहुत जल्दी खत्म हो सकता है।

बैंक बहुत जल्द मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों की अंतिम सूची बनाई जाएगी, जिसके आधार पर उनका पीओ के पद पर उनका चयन किया जाएगा।

कब जारी होगा रिजल्ट?

बैंक की ओर से पीओ मेन्स का परिणाम जारी होने की कोई आधिकारिक जानकारी या तारीख घोषित नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। मेंस परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही थी।

स्कोर कार्ड पर होगी ये जानकारी


  • अभ्यर्थी का नाम
  • माता पिता का नाम
  • पंजीकरण संख्या
  • परीक्षा का नाम
  • प्राप्तांक
  • कुल अंक
  • परिणाम की स्थिति

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब Recruitment Results पर क्लिक करें।
  • अब “SBI PO मुख्य परीक्षा परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्कोर और योग्यता स्थिति देखने के लिए सबमिट करें।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करके सुरक्षित करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

मेंस का परिणाम आने के बाद क्या?

पीओ मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानी साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, SBI किसी भी चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा/मुख्य परीक्षा/साइकोमेट्रिक टेस्ट/ग्रुप एक्सरसाइज/साक्षात्कार/मेडिकल/ज्वाइनिंग आदि के दौरान दस्तावेज सत्यापन किया जा सकता है।

541 पदों पर होंगी नियुक्तियां

इस भर्ती के माध्यम से एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें से 500 पद नियमित पदों के लिए वहीं 41 पद बैकलॉग पदों के आरक्षित हैं। वर्ग के अनुसार 203 पद सामान्य वर्ग के लिए, 135 पद ओबीसी के लिए, 50 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 37 पद एससी के लिए और 75 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

3 साल नौकरी करना होगा जरूरी

बैंक की पीओ भर्ती प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को कम से कम 3 साल नौकरी करना अनिवार्य है। इससे पहले नौकरी छोड़ने पर उन्हें 2 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए नियुक्ति के समय ही अभ्यर्थियों को 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमा करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।