Credit Cards

SCI Court Master Recruitment 2025: 30 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, 15 सितंबर है लास्ट डेट

SCI Court Master Recruitment 2025: सर्वोच्च न्यायालय में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए 30 पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत कोर्ट मास्टर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
कोर्ट मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

SCI Court Master Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट देश का सर्वोच्च संस्थान है, जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन ये सपना पूरा किसी-किसी का ही हो पाता है। आपका भी ऐसा ही कोई सपना है तो सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) में कोर्ट मास्टर के 30 पदों पर भर्ती के लिए प्रतिक्रिया शुरू हुई है। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 68,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान पूवर्क पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसमें इस पर से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।

15 सितंबर तक करें आवेदन

इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।

वेतन


कोर्ट मास्टर के पद पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल 11 के अनुसार 67,700 रुपये प्रतिमाह के साथ अन्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे।

उम्र सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा भाग लेने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 साल है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

सर्वोच्च न्यायालय में कोर्ट मास्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उसकी शॉर्टहैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास 5 वर्ष कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।

इस तरह करें आवेदन

  • सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट श्रेणी में जाकर ‘लिंक टू सब्मिट ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म्स फॉर द पोस्ट ऑफ कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड)’ पर क्लिक करें।
  • ‘टू रेजिस्टर’ के आगे क्लिक हियर पर जाकर मांगी गई जानकारी भरनी है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी ऑलरेडी रेजिस्टर्ड? टु लॉगइन के आगे क्लिक हियर पर जाकर अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में पूरे भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Sarkari Naukri: रेलवे में बिना लिखित एग्जाम नौकरी करने का मौका, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।