SCI Court Master Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट देश का सर्वोच्च संस्थान है, जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन ये सपना पूरा किसी-किसी का ही हो पाता है। आपका भी ऐसा ही कोई सपना है तो सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) में कोर्ट मास्टर के 30 पदों पर भर्ती के लिए प्रतिक्रिया शुरू हुई है। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 68,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान पूवर्क पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसमें इस पर से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।
कोर्ट मास्टर के पद पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल 11 के अनुसार 67,700 रुपये प्रतिमाह के साथ अन्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा भाग लेने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 साल है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सर्वोच्च न्यायालय में कोर्ट मास्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उसकी शॉर्टहैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास 5 वर्ष कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।