Credit Cards

Sarkari Naukri: रेलवे में बिना लिखित एग्जाम नौकरी करने का मौका, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों से बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कुल 2865 पदों पर भर्ती होगी। जानें क्या है इसमें अप्लाई करने योग्यता

अपडेटेड Aug 31, 2025 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2865 पदों पर विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस की भर्ती की जाएगी

अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने 2025-26 सेशन के लिए अपरेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2865 पदों पर विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए कोई रिटेन एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा।

पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों से बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। कुल 2865 पदों पर भर्ती होगी, जिन्हें रेलवे की पांच इकाइयों और प्रभागों में बांटा गया है।

कितना जमा करना होगा आवेदन फीस


पश्चिम मध्य रेलवे के इस पद पर भर्ती करने के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 141 रुपये तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को केवल 41 रुपये का शुल्क देना होगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग ट्रेडों में नियुक्त किया जाएगा। अंतिम चयन से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य रहेगा।

क्या है आवेदन करने की योग्यता

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 20 अगस्त 2025 को कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक ने 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में न तो रिटेन एग्जाम होगी और न ही इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई के अंकों के औसत से बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उनका मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती में कुल 2,865 अपरेंटिस पद शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग डिवीजनों और इकाइयों में बांटा गया है। जबलपुर डिवीजन में 1,136 पद, भोपाल डिवीजन में 558 पद, कोटा डिवीजन में 865 पद, सीआरडब्ल्यूएस भोपाल वर्कशॉप में 136 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा में 151 पद और मुख्यालय जबलपुर में 19 पद निर्धारित किए गए हैं।

SBI PO Prelims Result 2025: कब जारी होगा एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।